New Racing King 2023: आ गया रेसिंग बाईक्स का नया किंग, भूल जाइये KTM और DUKE
New Bajaj Pulsar N250 and F250: जानी मानी कंपनी और भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा पापुलर बाइक पल्सर को एक नए तरीके से मार्केट में उतार दिया है, जिसके शानदार लुक्स और फीचर्स KTM और DUKE जैसी गाड़ियों की छुट्टी कर देगी। आइये बतातें है इस बाइक्स के नये फीचर्स के बारे में।
N250 and F250 New Colours and Design
पल्सर ने इन बाइक्स को शानदार ब्लू और ब्लैक कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च करेगी। बाइक्स के लुक को देखकर यह कलर कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार लग रहा है। इसके साथ ही बाइक के हैडलैंप काउल, फ्रंट फैंडर, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, फेयरिंग और रियर पैनल के लुक्स को नए रंगों से पेश किया गया है। इन बाइक्स के एलॉय व्हील में भी नीले रंग की स्ट्रिप्स दिए गए है।
Pulsar N250 and F250 { Price }
कीमत की बात करें तो इन दोनों बाइक्स की कीमत लगभग एक जैसी ही रखी गई है। Pulsar N250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,43,680रूपये है जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है, और Pulsar F250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,44,979 रूपये है।
New Bajaj Pulsar N250 and F250 { Engine and Mileage }
बजाज पल्सर 250 में जहां 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल – कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 24.1 HP की पावर और साथ ही 21.5 NM टॉर्क जेनरेट करता है। इस बार पल्सर के इंजन्स को 5-स्पीड ट्रांशमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं अगर माइलेज की बात करें तो पल्सर N-250 का माइलेज 45 किमी. प्रति लीटर बताया गया है, वहीं Pulsar F-250 का माइलेज 40किमी. प्रति लीटर होने का दावा कंपनी ने किया है जो कि एक शानदार माइलेज है रेसिंग बाइक्स के लिए।
New Bajaj Pulsar N250 and F250 { Features }
Bajaj Pulsar N 250 में 248.7 सीसी का 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। और बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
वहीं बात करें Pulsar F250 की तो इसमें 250सीसी सिंगल- सिलेंडर दिया गया है। इंजन में साथ ही वैरिएबल वालव एक्चुएशन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। बड़ा फ्यूल टैंक, टू पीस सीट, स्लिम एलईडी इंडिकेटर्स और चौड़े मिरर भी दिये गये हैं।