New Modal Bajaj Platina : अब मात्र 1999 रुपए की कीमत मे लाए घर, मचा रही कहर
New Modal Bajaj Platina 125cc : नमस्कार दोस्तों, बजाज कंपनी ने अपनी न्यू मॉडल बाइक को हाल ही मे लॉन्च किया हैं, जिसमे कंपनी आपको बहुत ही अच्छा ऑफर दे रही हैं। वही इस बाइक मे आपको काफी सारे न्यू फीचर्स देखने को मिलते हैं और पावरफुल इंजन भी इस बाइक मे देखने को मिलता हैं। इसके अलावा बाइक मे डिजाइन भी धांसू देखने मे लगती हैं, सुरक्षा क्षेत्र मे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। तो चलिए बिना किसी देरी आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
Bajaj Platina 125 Features
वही बात करे New Modal Bajaj Platina बाइक के फीचर्स के बारे मे तो बाइक मे नई टेक्नोलॉजी और सुरक्षा फीचर्स के साथ आती हैं। वही इसमे एब्स (एंटी-लॉक ब्रेकिंक सिस्टम) शामिल हैं। वही मीटर कंसोल के साथ इसमे डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर जैसे ढ़ेड़ो फीचर्स आपको इस बाइक मे देखने को मिलेगा।
New Modal Bajaj Platina Mileage
वही बात करे अगर New Modal Bajaj Platina बाइक के माइलेज के बारे मे तो बाइक मे 75kmpl से 90kmpl तक का माइलेज वाली इस बाइक ने तहलका मचा रखा हैं। बजाज ने इस New Modal Bajaj Platina 125सीसी बाइक को ना केवल स्टाइलिश बनाया बल्कि यूजर्स को भी ईंधन की दरकानो को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया हैं।
Bajaj Platina 125cc Best Offer
वही यह New Modal Bajaj Platina बाइक की एक्स शोरूम कीमत 70,400 से 79,821 रुपए के बीच हैं। वही इसमे कंपनी अपने ग्राहको के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान कर रही हैं जी हाँ मै आपको बताऊँ आप इस बाइक को 1999 की डाउन पेमेंट मे अपने घर ला सकते हैं। EMI Plan की पूरी जानकारी जानने के लिए आप अपने पास के बजाज शोरूम कंपनी से जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं।
Bajaj Platina 125cc Engine
बात करे अगर New Modal Bajaj Platina बाइक के इंजन सिस्टम के बारे मे तो बाइक मे 125सीसी का 1 सिलेंडर वाला इंजन हैं। वही इस इंजन मे 8.60ps पर 7000rpm तक की पावर और 9.81nm पर 5000rpm तक का टॉर्क जनरेट करती हैं। तो दोस्तो आप बताए कि आपको यह बाइक की जानकारी कैसी लगी कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर बताएं।
- इसे भी पढ़ें – Electric Flash E Scooter : 60 हजार से भी कम कीमत में Hero ने ग्राहको को दी 96km की रेंज