Most Expensive Cars in India: सबसे महंगी भारत की कारें, सिर्फ कुछ ही लोगों के ही पास
Most Expensive Cars in India: भारत में बहुत सी ऐसी गाड़िया हैं जो कि बहुत कम लोगों के पास है। इन कारों की कीमत इतनी ज्यादा है कि कुछ ही लोग इसे खरीद सकें हैं, तथा कुछ ही लोगों द्वारा ये भारत में आने-जाने के लिए इस्तेमाल होती है। आइये इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतातें है कि आखिर ऐसी कौन सी कारें है, और इन कारों के मालिक कौन है आइये आपको बतातें हैं।
1.Mclaren 765 LT Spider – 12 Crore { Naseer Khan }
अपने देश भारत में मात्र इकलौती Mclaren 765 LT Spider जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रूपये हैं। इस गाड़ी के मालिक हैं हैदराबाद नसीर खान जो कि पेशे से एक व्यवसायी हैे। इनके पास सिर्फ यही नहीं कई लग्जरी बाइक्स और स्पोट्स कारें है। McLaren 765LT Spider कार पूरी दुनिया में मात्र 765 ही हैं।
2. Marcedes S600 Guard – 10 Crore { मुकेश अंबानी }
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में टॉप पर है। यह गाड़ी विशेष ऑर्डर की कार है। इस कार को भारत में मुकेश अम्बानी ही करते हैं। इस कार को दुनिया की कुछ सबसे सुरक्षित कारों में एक माना जाता हैं। इस कार की खासियत है कि 2 मीटर की दूरी से 15 किलोग्राम तक के TNT का सामना कर सकती है। साथ ही यह कार स्टील कोर की गोलियों को सीधे दागे जाने पर भी सामना कर सकती है।
3. Bentley Mulsanne शताब्दी संस्करण EWB – 14 Crore { वीएस रेड्डी }
इस समय भारत की सबसे महंगी कार हैं Bentley Mulsanne EWB Centenary Edition। इस लग्जरी कार के मालिक वीएस रेड्डी हैं जो कि भारत की सबसे बड़ी चिकितसा पोषण निर्माण कंपनी ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के प्रबंध निदेशक हैं। बेंटली ने अपनी 100वीं वर्षगांठ पूरे होने पर इस कार को बनाया था। और इस संस्करण की केवल 100 कारें ही बनाई गई थी। इसकी उच्चतम गति 296किमी/घंटा है, और इस कार को 0-100 की स्पीड में पहुंचने के लिए 5.5 सेकेंण्ड का ही समय लगता है।
4. Rolls Royce Phantom Series VIII EWB – 13.5 Crore { मुकेश अंबानी }
ऊपर हम आपको भारत की एक सबसे महंगी कार के मालिक के रूप में मुकेश अंबानी को बता चुके हैं, लेकिन दोबारा से मुकेश अंबानी को इस लिस्ट में शामिल करना पड़ा। क्योंकि इनके पास ये एक और बेहद लग्जरी कार है। मुकेश अंबानी के पास कई महंगी कारें हैं, और उनमें से Rolls Royce Phantom एक है।
5. Rolls Royce Cullinan Black Badge – 8.20 Crore { Shahrukh Khan }
शाहरूख खान जो कि किंग खान के रूप में सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। शाहरूख खान ने अभी हाल ही में इस कार को खरीदा है। शाहरूख खान के अलावा नसीर खान जो कि पहले से ही इस लिस्ट में शामिल हैं, उनके पास भी ये कार हैं। साथ ही भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास भी ये कार मौजूद हैं।