Toyata Mini Fortuner 2023: 29KMPL की माईलेज और मात्र 18 लाख में कंपनी ने उतारी छोटी Fortuner
Mini Fortuner 2023: SUV का शौक रखने वाले भारत देश के हर कोने में हैं, इस समय पिछले कुछ सालों में SUV का क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ा है। सबसे धाकड़ और जबरदस्त SUV के मामले में बहुत सी गाड़िया है। इस समय पूरे देश में सबसे ज्यादा महिद्रा थार और फॉर्च्यूनर लोगों और मार्केट में पूरी तरह से छाई हुई हैं। इसी बीच फॉर्च्यूनर की एक मिनी फॉर्च्यूनर जो की मात्र 18 लाख में उपलब्ध होगी और साथ ही साथ इसमें 27KMPL का माईलेज भी मिलेगा।
NEW MINI FORTUNER 2023
आपको बता दें कि फॉर्च्यूनर एक धाकड़ गाड़ी है जिसको लेने के बारें में बहुत से लोग सोचते हैं लेकिन पहले तो इसकी प्राइज और दूसरा इसके कम माईलेज के चलते बहुत लोग इसे नहीं लेते हैं, लेकिन अब आपको मिनी फॉर्च्यूनर के रूप में इन दोनों समस्याओं से निजात पाने के लिए कंपनी ने कदम बढ़ा दिये हैं। आइये इस पोस्ट के माध्यम से देखते हैं इस मिनी फॉर्च्यूनर के बारे में विस्तार से आपको पूरी जानकारी देते है।
MINI FORTUNER FULL DETAILS
आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी हम बता रहें है जिसे जानने के बाद आपको इस गाड़ी को खरीदने का मन हो जाएगा। मिनी फॉर्च्यूनर की बात करें तो इस कार की लम्बाई 4365MM है। इसके सामने DRL LED दी गई है जो कि इसे अन्य कारों की तुलना में मास्कुलर लुक देता है। साथ ही 17 इंच के व्हील के साथ ही इसमें 210MM का बड़ा ग्राउंड क्लियरेंस है और इसके पीछे टेललाइट C Shape वाली ब्रेक लाइट उपलब्ध है। आइये इसके और कुछ खास चीजों के बारे में जानते हैं –
- टॉप मॉडल कीमत 18.54 लाख रूपये
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार फीचर
- नियो ड्राइव, सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और साथ ही e-CNG भी।
- Hyryder 360 डिग्री कैमरा
- Hyryder में 9 इंच की एक बड़ी टचस्क्रीन
- Urban cruiser Hyryder एक्स शोरूम की कीमत 10.48लाख रूपये