Meesho Earn Money Online : मेशो मे 15 मिनट के काम से हर महीने 33,000 रुपये कमाए बडा आसान
Meesho Earn Money Online : : नमस्कार दोस्तो आज का हमारा ये आर्टिकल बहुत ही गजब का होने वाला हैं जी हाँ इस आर्टिकल मे हम बताएंगे की Meesho App से घर बैठे पैसा कैसे कमाए। दोस्तो Meesho App एक ऑनलाइन प्लेटफॉम है यहां पर आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है और पैसे भी कमाना बहुत ही आसान हैं । तो अगर आप भी दिन का 15 से 20 काम करके महीने का 30 से 50 हजार कमाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ने का प्रयास करें । इस लेख मे हम आपको मीसो ऐम से सम्बन्धित पूरी जानकारी डीटेल मे देंगे।
Meesho Earn Money Online
दोस्तो Meesho App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे Meesho App को Play Store से डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसको Open करेंगे ओपन करने के बाद आपको अपने अनुसार Language चुनना पड़ेगा, उसके बाद मीसो ऐप मे परमीशन मागता है उसे आपको लोग को Allow पर टिक कर देना हैं ।
दोस्तो इतना प्रोसेस तो आम बात है सभी कर लेते हैं उसके बाद आपको Meesho App के होम स्क्रीन पर आना हैं दोस्तो पैसे कमाने के लिए आपको अकाउंट बनाना होगा अकाउंट के आप्शन पर जाकर Sign up का आप्शन आता है वहाँ क्लिक करना होगा उसके बाद आपसे मोबाइल नंबर मागेगा तो आपको ऐसा नंबर देना है जिस नंबर से आपका अकाउंट चलता हो फिर Continue के आप्शन पर क्लिक करके फिर आपने जो नंबर जाला था उस नंबर पर 6 अंक का OTP जाएगा उस ओटीपी को डाल देना हैं ।उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा ।
Meesho App मे एकाउंट कैसे बनाए
दोस्तो ये सारी प्रोसेस करने बाद भी आपका Complete Account नही हुआ हैं उसमे और भी डीटेल मागेगा जिसे आपको फिल करना होगा । सारी डीटेल भरने के बाद फिर आपको अपने फोन स्क्रीन के ऊपर ऐरो का बटन दिखाई देगा वहाँ क्लिक करना हैं, उसके बाद आपका नाम भरने को कहेगा आपको अपना पूरा नाम भरना होगा, फिर Gmail ID भरना होगा, फिर जेनडर को फिल करना होगा मेल या फीमेल के आप्शन सें । फिर स्क्रोल करके जब आप स्क्रीन पर आएगे तो आपसे ऑक्यूपेशन पूछा जाएगा जिसमे आपको वही भरना हैं जो आप हैं जैसे अगर Housewife, Student, Teacher etc ऐसे आप्शन आएगे आपको उसपर टिक करना हैं । उस बाद आपको अपने बिजनेस का नाम देना होगा जो भी आप बिजनेस करते हैं उसका नाम दे देंगे, फिर आपको अपना पिन कोड नंबर डालना होगा ।
Meesho App मे बैंक खाता कैसे जोडे
Meesho App पर अपना अकाउंट ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको Meesho App ओपन करे फिर My आइकन पर जाएं उसके बाद आपको दूसरे नंबर पर एख ऑप्शन दिखाई देगा My Bank Details इसपर क्लिक करके बैंक अकाउंट डिटेल को फिल करें और Submit का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके सबमिट कर दें ऐसा करते ही आप Meesho App से जुड़ जाएंगे और पैसे कमाना शुरू कर देंगे ।
दोस्तों इसके बाद जो प्रोडक्ट आपको पसंद हो उसपर क्लिक करे, अगर आपको उस प्रोडक्ट को सेल करना है तो सेलेक्ट करने के लिए आपको वहाँ पर वॉट्सऐप का आइकन दिखाई देगा उसपर Share Now पर जाकर क्लिक कर देना होगा । दोस्तो आपको जिसको भी शेयर करना होगा आप उसके नंबर पर जाकर शेयर ऑप्शन से शेयर कर देना होगा। बस फिर आपकी वही से कमाई शुरू हो जाएगी ।
Meesho App के बारे मे अन्य जानकारी
अगर आपके भेजे हुए Dresses ग्राहक को पसंद आ जाते हैं तो आप उस Dress का प्राइज अपने हिसाब से रख सकते हैं पहले तो आप कम ही मार्जिन रखिए जैसे अगर कोई ड्रेस 300 का हैं उसे आप 350 लिख कर ग्राहक के पास भेज सकते हैं जब धिरे-धीरे शेल बड़ने लगेगा तो आप अपना मार्जिन भी बड़ाते रहिएगा। अगर 350रुपये मे ग्राहक डील डन कर देते है तो आपको उनका Address लेकर Size पता करके उनके दिए हुए Address पर समान भेजवा देना हैं लेकिन ऑडर करते समय अपना प्राइज डाल कर ऑडर करना हैं ।
तो ये था पूरा Process Meesho App से पैसे कमाने का, दोस्तो आशा करती हूँ की आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी होगी तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट कर सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे । हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आप सभी का ।