May New Rules 2023: 1मई से पूरे देश में लागू होने जा रहें है नये नियम, देखें नये नियम नहीं तो पछताना पड़ेंगा- Very Useful

May New Rules 2023: 1 मई से पूरे देश में कुछ नये नियम लागू होने जा रहें हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। यदि आप ये नियम नहीं जानते तो आपको इसके तहत बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। सरकार आये दिन कुछ न कुछ नये नियम लाती रहती है तथा पुराने नियमों मे कुछ न कुछ बदलाव भी करती रहती है। 1 मई से जो नियम लागू होने जा रहें है उसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है तो पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़े और सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें।

May New Rules of 2023
May New Rules of 2023

New Rules of May 2023

1 मई से देशभर में कई पहलुओं जैसे कि बैंक का लेनदेन, जीएसटी, शेयर बाजार, वाहन, चालान और कुछ योजनाओं को लेकर के सरकार ने नये नियम लागू किये हैं जो कि 1 मई से प्रभावी हो जाएंगे। आइये देखते हैं इन नये नियमों को –

  • यदि आप एक इलेक्ट्रिक यानि ई-रिक्शा चालक हैं तो 1 मई से आपको अब अपने रिक्शा वाहन के लिए परमिट शुल्क नहीं देना होगा। जो कि एक बड़ी खुशखबरी जैसी है।
  • यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है और आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है, इसके बावजूद यदि आप एटीएम की मदद लेते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। जो कि बैंक जीएसटी के रूप में आपके खाते से काटेगी।
  • जीएसटी में भी नये बदलाव किये गये हैं जिससे ग्राहकों को फायदा मिलेगा। इस बदलाव के तहत कारोबारियों को 7 दिनों के अन्दर चालान पंजीकरण पोर्टल पर हुई किसी भी लेनदेन की रसीद को अपलोड करना पड़ेगा और ये 1 मई से लागू होगा।

May New Rules of SEBI 2023

1 मई से सरकार जो नये नियम लागू करने वाली है उसके तहत सेबी यानि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) में भी कुछ बदलाव किये गये हैं।

  • SEBI में नये नियमों के तहत यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और उसके लिए डिजिटल वॉलेट इस्तेमाल करते हैं तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक से KYC कराना अनिवार्य हैं।
  • इसके तहत स्टॉक ब्रोकर और क्लियरिंग सदस्य अब गारंटी के रूप में जो ग्राहकों के पैसे बैंक में गिरवी रखते थे अब ऐसा नहीं कर पायेंगे।

ये सारे नियम 1 मई से लागू किये जाएंगे। पोस्ट के तहत दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं ताकि हम ऐसे ही आपको हर जानकारी से अवगत कराते रहें।