NEWS

Make Birth Certificate in Home: घर में बैठे-बैठे बनाये 2 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र, आसानी से सीखें

Make Birth Certificate by Mobile

Make Birth Certificate in Home: दोस्तों बहुत से लोगों को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आज हम आपको इस लेख केे माध्यम से बताने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे-बैठे अपना जन्म प्रमाण पत्र स्वयं बना सकते हैं। जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल बहुत सी जगहों पर लगता है, और न होने पर कागजी और बैंक के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Make Birth Certificate by Mobile

Make Birth Certificate by Mobile

छात्र-छात्राओं के जीवन में तो जन्म प्रमाण पत्र का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि किसी तरह के भी फॉर्म में अप्लाई करते समय कई जगहों पर जन्म प्रमाण पत्र को मांगा जाता है। जन्म प्रमाण पत्र सभी नागरिक का एक मूल निवास डॉक्यूमेंट होता है। आइये आपको बतातें है कि कैसे आपको आसानी से घर बैठे अपनी जन्म प्रमाण पत्र बनवाना सकते हैं।

Make Birth Certificate in 2 Minute ( Importent Document )

आपको जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि नीचे हम बता रहें है –

  • पिता का आधार कार्ड
  • जन्म स्थान
  • माता का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जन्म तिथि

How to Make Birth Certificate By Mobile

  • सबसे पहले सरकार की वेबसाइट crsorgi.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद General Public Signup के विकल्प को चुने।
  • फिर इसमें अपनी जानकारी जैसे कि मोबाइल नंबर, यूजर नेम, राज्य जिला और गांव की जानकारी को सही तरीके से भरकर Register को चुने
  • फिर यूजन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी जानकारी भरें और उसे Submit कर दें।
  • इससे आपका जन्म प्रमाण पत्र बन जाएगा।
  • आपको आपका जन्म प्रमाण पत्र 15 से 20 दिनों के भीतर मिल जाएगा।
author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *