NEWS

Mahindra Armada Upcoming Car 2023: भूल जाइये THAR और FORTUNER को, ARMADA ने उड़ा दी सबकी धज्जियां

Upcoming Car Mahindra Armada 2023

Mahindra Armada Upcoming Car 2023: दोस्तों भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक ऐसी धाकड़ गाड़ी उतारने जा रहा है जो कि उसकी खुद की महिंद्रा थार और फॉर्चूनर के परखच्चे उड़ा देगी। इस गाड़ी के आने के पहले ही कार कंपनियों में हाहाकार मच गया है, तथा इसने कार लवर्स के सब्र को Out of Control कर दिया है। इसका एक लुक ही काफी है बाकी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए।

Upcoming Car Mahindra Armada 2023

Upcoming Car Mahindra Armada 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने इसे बहुत पहले ही एक बार लांच किया था, लेकिन तब इसके फीचर्स और लुक समय के साथ पुराने हो चुके थे। जिसके बाद महिंद्रा ने इसको हटा दिया था तथा महिंद्रा थार को मैदान में उतार दिया था और उसने पूरे भारत में जो गदर मचा रखी है उसके बारे में हमे बताने की जरूरत नहीं है। आइये आपको इस आने वाली धाकड़ कार के बारे में बतातें है फिर आप खुद तय करिये की ये वाकई में थार और फॉर्चूनर की धज्जियां उड़ायेगी या नहीं।

Mahindra Armada Upcoming Car in India 2023

Mahindra Armada 2023

Mahindra Armada 2023

इस कार को हर तरह से कार लवर्स को लुभाने के लिए डिजाइन किया गया है, तथा साथ ही सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें पैसेजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटीक लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, सीट बेल्ट वार्निंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, साइड इम्पैक्ट बीम, क्रैश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, ऑटोमैटिक हैडलैंप और बहुत से सेफ्टी फीचर्स इस कार में हैं।

Powerful Features in Mahindra Armada

अरमाडा में फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा ने फीचर्स जबरदस्त हर कार में दिये हैं। इस कार में लो फ्यूल वार्निग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, एडजस्टेबल हेडरस्ट, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, पार्किंग सेंसरम, की-लेश इंट्री,  इंजन Start/Stop बटन, USB Charging और कुछ जबरदस्त फीचर्स जो सिर्फ इसी कार में देखने को मिलेंगे।

इस कार के किलर लुक को देखने के बाद कार लवर्स से इंतजार नहीं हो रहा है लेकिन अभी महिंद्रा ने इसकी लॉन्च डेट नहीं जारी की है लेकिन इसी साल इसको लेकर के आने की पूरी तैयारी है।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *