LPG Gas Cylinder New Price 2023: एलपीजी सिलेंडर पर नया नियम, अब मात्र 524रूपये में मिलेगा – Full Information
LPG Gas Cylinder New Price 2023: दोस्तों काफी समय से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि एलपीजी सिलेंडर के रेट कम होंगे लेकिन अभी तक इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था, न ही सिलेंडर के रेट को लेकर के कोई अपडेट सरकार की तरफ से दिया गया था। अब लेकिन 1 मई को सिलेंडर की कीमतों मे बड़ा बदलाव किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 मई से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत मिली है।दिल्ली से लेकर के कानपुर, रांची, पटना, चेन्नई और कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 171.50 रूपये की कमी तेल कंपनियों के द्वारा कम किया गया है, जो कि एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। आइये इस पोस्ट के माध्यम से देखते हैं कि क्या है नया रेट एलपीजी सिलेंडर का आपके शहर में।
LPG Gas Cylinder New Price 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 मई से देश में कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों मे कटोती की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रूपये में है, जबकि मुंबई में ये रेट 1808.50 रूपये है तथा चेन्नई में ये रेट 2021.50 रूपये है वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1960.50 रूपये है।
New Rate of LPG Cylinder 2023
1 मई से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुए हैं जिसके बाद सिलेंडर के नये रेट तय हो गये हैं। आइये देखते हैं कि सिलेडर का क्या भाव है आपके शहर में –
- दिल्ली – 1103 रूपये
- मुंबई – 1112.5 रूपये
- कोलकाता – 1129 रूपये
- चेन्नई – 1118.5 रूपये
- पटना – 1201 रूपये
- लेह – 1340 रूपये
- भोपाल – 1118.5 रूपये
- बैंगलुरू – 1115.5 रूपये
- लखनऊ – 1140.5 रूपये
- आगरा – 1115.5 रूपये
अभी आने वाले समय में घरेलू सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर दोनों के दाम और भी कम होने के अनुमान है। पोस्ट द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं ताकि ऐसे ही हम आपको अपडेट देते रहें।