Long Time Business Idea : एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर पैसे कमाने वाला व्यवसाय
Long Time Business Idea : नमस्कार दोस्तों,आज हम बात करने वाले हैं एक लंबे समय तक चलने वाले बिजनेस के बारे में जिसकी सब लोगो को तलाश रहती हैं। दोस्तो आज कल नैकरी से ज्यादा तो बिजनेस से कमाई हो रही हैं इसलिए लोग आज कल नौकरी के पीछे ना जाकर बिजनेस के पीछे जाते हैं । तो आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे मे बताने जा रहे जो बिना किसी भी लागत के शुरू हो सकता हैं ।
Long Time Business Idea
दोस्तो आप सभी तो जानते हैं कि कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले एक बहुत बड़ा बजट की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन इस बिजनेस मे ऐसा नही हैं आपको यह बिजनेस करने के लिए काफी कम बजट की जरूरत पड़ेगी। जो मै आगे आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊँगी आज हम जो बिजनेस के बारे मे बात करने जा रहे हैं उसका जिक्र मैने नीचे अपने लेख पर बता रख्खा हैं, और हाँ दोस्तो आप हमारे इस आर्टिकल ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े तभी आपको यह पूरे व्यवसाय के बारे में पता चलेगा।
Catering Business : आज हम जिस बिजनेस के बारे मे बात करने जा रहे हैं उस बिजनेस का नाम हैं कैटरिंग का व्यवसाय। दोस्तो आपके जानकारी के लिए मै आपको बताना चाहूँगी कि अगर आपको अच्छा खाना बनाना आता हैं तब तो आप समझो की आपकी लौटरी लगने वाली हैं । दोस्तो इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं जिसको आप Home Based Catering Business का नाम दे सकते हैं। अब बात करते है कि यह व्यवसाय क्या मात्र घर मे ही करते है कि बाहर भी तो मै आपको बता दूँ कि कैटरिंग व्यवसाय के दो कैटेगरी होते हैं पहला तो ऑन लाइड और दूसरा ऑफ साइड ।
ऑन साइड का मतलब जैसे कोई (Wedding Season),Birthday Party,Engagement Party आदि चीजो मे आपको कैटरिंग का काम करना हो और ऑफ साइड मतलब है कि जैसे आपको घर ये या कही से भी तैयार कर लिया जाता है और इसे इवेंट लोकेशन पर ले जाया जा सकता हैं ।
How to Make Catering Business Plan
Catering Business Plan : कैरिंग बिजनेस का शुरू करने से पहले आपको पहले प्लान बना लेना होगा कि आप कौन-कौन से फूड पर कैटरिंग का काम कर सकते हैं । अपना एक मैन्यू तैयार करे उसके हिसाब से आप अपना व्यवसाय को शुरू करे और ध्यान रहे कि आपको अपने मैन्यू के लिस्ट मे ज्यादा से ज्यादा items रखना होगा तभी आपके बिजनेस मे ज्यादा कमाई होगी और ज्यादा लोग आपके शॉप से जुड़ेंगे ।
Business Investment And Business Profit : दोस्तो अगर इस बिजनेस के लागत की बात करें तो 10 से 15 हजार मे आपका यह व्यवसाय शुरू हो जाएगा । और वही अगर इस व्यवसाय मे प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो प्रॉफिट मार्जिन 40प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक इस बिजनेस का प्रॉफिट मार्जिन रहेगा । वही अगर आप करे व्यवसाय के Monthly Earning की तो महीने मे आपका 2 से 4 लाख तक की कमाई आराम से हो जाएगी ।
तो दोस्तो यह थी हमारे आज के इस आर्टिकल की पूरी जानकारी आशा करती हूँ कि आप सभी को हमारा यह व्यवसाय पसंद आया होगा । दोस्तो हमारे इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें ताकी वो सब भी अपना खुद का व्यवसाय को शुरू कर सके। अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना होगा तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है हम आपकी जरूर मदद करे। धन्यवाद दोस्तो ।