Kedarnath Mandir Big News: मोदी जी का बडा ऐलान नही ले जा सकते हैं। मन्दिर में यह चीज
Today Breaking News : नमस्कार दोस्तो आज मैं आप सभी के लिए एक बहुत ही खास समाचार ले कर आई हूँ जो आप सभी को जानना अति अवश्यक हैं । यह खबर केदारनाथ मंदिर से है जो मै आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताऊँगी ऐसे कई भाव्य मंदिरे है जिनको ले कई सारे नियम कानून बनाए गए है जिसका हमे पालन करना चाहिए । केदार नाथ मंदिर के कुछ नियमो मे बदलाव कियें गए हैं जो मै आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताऊँगी तो आप सभी से निवेदन है की आप हमारे लेख को पूरा पढ़े ।
Kedar Nath Mandir Big Update
प्रसिध्द केदारनाथ मंदिर : दोस्तो आप सभी तो जानते ही है केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड राज्य मे स्थित हैं जो की एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिरो मे मानी जाती है काफी दूर-दूर से बड़े-बड़े संत महात्मा आते है दरसन करने बताया गया है की बहुत ही कम लोग मंदिर के अंदर तक पहुँच पाते हैं वरना कई तो आधी रास्ते से ही हार स्वीकार कर लेते हैं । केदारनाथ मंदिर एक भव्य मंदिर मे से एक है बताया गया है की लोग अपनी बड़ी-बड़ी मनोकामना ले कर आते हैं उन सभी लोग को भगवान शिव के उपर पूरा भारोसा रहता है की भगवान जी उन लोगो की जरूर मदद करेंगे जी हाँ तो ऐसे प्रवित्र स्थान मे आप फोटो,वीडियो खीच कर अपलोड कर देते हैं ऐसे करने से भगवान जी का अपमान होगा ।
केदारनाथ मंदिर पर लगा प्रतिबंध : यह एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है की केदारनाथ जैसे बड़े मंदिर मे मोबाइल फोन के लिए लगाया गया प्रतिबन्ध अब आप फोन का इस्तमाल नही कर सकेंगे केदारनाथ मंदिर मे । बताया जा रहा है कई लोग मंदिर के अंदर फोटो खिचवाते और वीडियों बनाते थें जिसके कारण यह रोक लगाया गया हैं ऐसे फिजूल के वीडियो मंदिर जैसे शुध्द जगह पर नही बनाना चहिए इसके चलते यह फैसला लिया गया है की अब कोई भी ऐसी हरकत करते पाया गया तो उसे मंदिर के बाहर कर दिया जाएगा जी हाँ ।
Kedarnath News
केदारनाथ मंदिर मे मोबाइल बैन : जैसा की आप सभी जानते है केदारनाथ मंदिर कितना प्रसिद्ध मंदिरो मे माना जाता हैं तो क्या ऐसे पवित्र मंदिर मे फालतू की फोटो खीचना , वीडियो बनाना उचित हैं जी नही यह तो बहुत गन्दी हरकत होगी लेकिन आज कल के लोग यह मानने को तैयार ही नही होते बिना फोटो और वीडियो बनाए मानते ही नही थे इसलिए वहा पर फोटो और वीडियो पर बैन लगा दिया गया हैं जी हाँ अब ऐसे पवित्र मंदिर मे शर्मनात हरकते नही देखने को मिलेगी अब फोटोग्राफी ओर विडीयोग्राफी पर लगाया गया प्रतिबन्ध ।
केदारनाथ मंदिर के अलावा ऐसे और भी भव्य मंदिर है जहा पर कुछ लोग फिजूल के वीडियो बना बना कर यूट्युब ,इंस्टा जैसे एकांउट पर वैरल कर देते है जिससे ऐसे प्रवित्र स्थान का अपमान होता हैं तो आप सभी से यह निवेदन है की आप सब ऐसी गलती ना करें वरना उसका इंजाम आप को खुद देखने को मिलेगा जी हाँ आप सभी को यह खबर जानना बहुत जरूरी है यह सूचना आप तक पहुँचाना बहुत ही जरुरी था ।
बताया जाता है की केदारनाथ मंदिर पहुँचते ही पहले शुध्द जल से स्नान करते है फिर केदारनाथ मंदिर के अंदर जाकर भगवान शिव की पूजा जिसकी जो -जो मनोकामनाएँ रहती है वो वहा जाने से पूरी होती हैं लेकिन केदारनाथ मंदिर पहुंचना इतना भी आसान नही होता 22 किलोमीटर उपर चड़ना पड़ता हैं तब जाकर आपको दरसन प्राप्त होगा कई लोग केदारनाथ मंदिर के नाम से जाते तो है लेकिन वो भगवन शिव का दरसन नही पा पातें जी हाँ ।
केदारनाथ मंदिर मे श्री शंकर भगवान जी की उपासना करते है ऐसे भव्य मंदिर अपने नाम के लिए बहुत ही प्रशिद्ध हैं दूर-दूर से भगवान शिव का दरसन करने लोग आते बताया जाता है की कई श्रध्दालु केदारनाथ मंदिर मे ही वास करते हैं बहुत लोग का सपना होता है की केदारनाथ मंदिर जाने के लिए पर बहुत ही कम लोग उन तक पहुँच पाते हैं केदारनाथ मंदिर मे मोबाइल बैन लगा क्यूकी महिला ब्लॉगर के प्रपोजल वाले वीडियो वैरल हो रहे थे ऐसे में भव्य मंदिर का काफी अपमान हो रहा था इसलिए यह फैसला लिया गया की श्रध्दालुओ को शालीन कपड़ो मे आने को कहा गया हैं ।
आप सभी को बता दे की अब कोई महिला शाट्स कपड़े पहन कर केदारनाथ मंदिर के अंदर नही जा सकती जी हाँ अब ऐसी हरकत ना करें । संसक्रिती का पालन करते हुए आप भगवान शिव की अराधना करें अगर आप केदारनाथ मंदिर जाने का सोच रहे है तो इन सभी बातो को ध्यान से रखकर जाए ।
तो साथियों आशा करती हूँ की आप सभी को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना जाननी होगी तो हमारे द्वारा दिए हुए Comment Box पर Comment करे और जानें हम आपकी जरूर से जरूर मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तो ।