Kawasaki Eliminator Bike : हर भारतीय युवा हो रहा दिवाना, Cruiser बाइक लाया नया धमाका
Kawasaki Eliminator Bike : नमस्कार दोस्तो, India Kawasaki Motor ने भारत मे नई Kawasaki Eliminator Cruiser को लॉन्च किया हैं, जिसमे उन्होने इस बुलेट को आधुनिक स्टाइल के साथ एक क्लासिक क्रूजर मे बदला हैं। वही इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा हैं आपको बता दे Kawasaki Eliminator Bike मे बहुत सी प्रमुख विशेषताएँ हैं जिसकी वजह से यह बाइक और भी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपको Kawasaki Eliminator Bike के फीचर्स के साथ ही साथ इसके इंजन और माइलेज के साथ इसके प्राइज के बारे मे भी बात करेंगे तो आज का यह आर्टिकल उन लोगो के लिए बहुत ही खास होने वाला जिनको नया साल न्यू बाइक लेने का सोच रहे है तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही हैं।
Kawasaki Eliminator Cruiser Features
वही अगर सबसे पहले इस बाइक के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इस बाइक मे आपको बहुत से ए़जवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे की मै आपको बताऊँ Kawasaki Eliminator Cruiser बाइक मे आपको राउंड LED हेडलैम्प, टियरड्राप शेप वाले फ्यूल टैंक और साथ ही साथ इसमे मेगाफोन एग्जॉस्ट दिया गया हैं। साथ ही साथ दोस्तो इस शानदार बुलेट गाड़ी मे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, कूलेंट टेंप्रचर, मेंटनेंस रिमाइंडर, रियर पोजीशन इंडिकेटकर, राइटोलॉजी, ब्लूतूथ कनेक्टिविटी जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
- इसे भी पढ़ें – Yamaha R15 : मात्र 28 हजार मे घर ले आए Yamaha R15, नए साल लपक लें यह धांसू ऑफर
- इसे भी पढ़ें – Goan Classic 350 : Royal Enfield नए साल पर ला रही है यह धमाकेदार बाइक जाने पूरी डिटेल्स
Kawasaki Eliminator Cruiser Engine
वही बात करे Kawasaki Eliminator Cruiser बाइक के इंजन के बारे मे तो इस बाइक मे आपको 451cc का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया हैं। जिसका स्ट्रोक लेंथ 6.8mm हैं। साथ ही साथ 44BHP की पावर और 46 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता हैं जिसको 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं।
Kawasaki Eliminator Cruiser Design
वही दोस्तो Kawasaki Eliminator Cruiser बाइक के डिजाइन के बारे मे अगर बात की जाए तो इस बाइक मे आपको लो-स्लंग डिजाइन और कम्फर्टेबल एहसास पहले के जैसे ही बरकरार हैं। साथ ही साथ Kawasaki Eliminator Cruiser बाइक को अधिकारिक तौर पर लॉन्च किया हैं, जो इस धांसू लुक वाली बाइक का परिचय कराता हैं। साथ ही साथ इस बाइक मे एक्सपोज्ड फ्रेम, ऑल-ब्लैक कंपोनेंट, बैक कंफर्ट और सुरक्षा दी हैं।
- इसे भी पढ़ें – TVS Sport : Splendor खरीदने के चक्कर में मिस हो जाएगी TVS Sport, कीमत देगी 440 वोल्ट का झटका
- इसे भी पढ़ें – Top 3 Cheapest Bike In India : ये है देश की टॉप 3 सबसे सस्ती बाइक्स, मात्र 49 हजार रुपये मे
Kawasaki Eliminator Cruiser Price
वही बात करे Kawasaki Eliminator Cruiser बाइक की बात करे तो आपके जानकारी के लिए हम आपको बता दे तो इस बाइक को पहले ग्लोबल मार्केट में साल 2023 के जून में लॉन्च किया था और अब इस भारतीय बाजार मे लॉन्च किया गया हैं। इस एग्रेसिव लुक वाली बाइक की शुरुआती कीमत 5.62Lakh Rs रहने वाली हैं। तो दोस्तों इसका लुक और डिजाइन आपको काफी पसंद आया होगा क्योकि इस बाइक की डिमांड काफी ज्यादा होती दिखाई दे रही हैं।
Disclaimer
दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Kawasaki Eliminator Cruiser बाइक की पूरी जानकारी दी है जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी।हमारी SarkariHelp.in के वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming New Bike, Upcoming Carसे संबंधित जानकारी दी जाती हैं तो आप हमारी ऐसी सभी सूचनाओ को अपने दोस्तो और शोसल मीडीया के साथ जरूर शेयर करें।