NEWS

Jawa New 125 Bike : धाकड़ पावरफुल इंजन के साथ, तहलका मचाने आ रही रेट्रो बाइक

New Modal Jawa 125cc

Jawa New 125 Bike : नमस्कार दोस्तों, बच्चों-बच्चो को जावा बाइक पसंदीदा बाइक रही हैं क्योकि कई इसका लुक बुलेट से कम नही हैं इस बाइक का लुक काफी शानदार देखने को मिलता है। तो इसी बीच कंपनी अपने ग्राहको के लिए रेट्रो बाइक मॉडल बाइक को बहुत ही जल्द हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे पेश करनी वाली हैं जो कि 125सीसी की धांसू बाइक रहने वाली हैं। यह बाइक कंपनी ने ग्राहको के बजट मे ही इंडियन मे लॉन्च करेगी। तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम Jawa New 125 Bike के बारे मे डिटेल से जानेंगे।

New Modal Jawa 125cc

New Modal Jawa 125cc

Jawa New 125cc Bike 

दोस्तो कंपनी ने अपनी Jawa New 125 Bike मे आपको काफी सारे धांसू फीचर्स दिए जिसके साथ ही साथ इसमे पावरफुल इंजन भी देखने को मिलता हैं। यह बाइक काफी ज्यादा रेट्रो स्टाइलेस जैसा लुक इसमे नजर आने वाला हैं। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Jawa New 125 Bike को लेकर चर्चा करेगें कि कंपनी अपनी इस बाइक को कब तक हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च करेगी, लॉन्च करेगी तो क्या कुछ इस बाइक का प्राइज रहने वाला हैं, फीचर्स समेत जानेंगे पूरी डिटेल से जानकारी।

Jawa New 125 Bike Features

Jawa New 125 Bike के फ्रंट मे LED Headlight का सेटएप देखने के लिए मिल जाएगा, बाइक के इंडिकेटर हेलोजन मे देखने को मिलने वाले हैं। बाइक के रेयर मे LED Taillight का सेटएप देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा बाइक मे बहुत ही शानदार डिजिटल मीटर कंसोल देखने के लिए मिल जाएगा। बात करे अगर Jawa New 125 Bike के ब्रेकिंक सिस्टम के बारे मे तो बाइक मे सिंगल डिस्ब्रेक के साथ, सिंगल चैनल ABS का फीचर्स भी देखने के लिए मिलेगा।

बाकी इसके अलावा बाइक का जो फीचर्स हैं वह भी काफी शानदार मिलने वाला हैं, जैसे कि मै आपको बताऊँ बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन और  बाइक मे साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर जैसे काफी सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली फीचर्स बाइक मे देखने को मिल जाने वाले हैं। इसके अलावा बाइक मे काफी Comfortable सीट भी मिल जाएगी।

Jawa New 125 Bike Engine

इन सब के अलावा Jawa New 125 Bike मे इंजन भी काफी पावरफुल देखने को मिलने वाला हैं, जी हाँ आपको बता दे बाइक मे 124.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑइल कूल्ड 4 वाल्व 3 स्टॉर्क इंजन देखने को मिल जाएगा, जो कि काफी अच्छी पावर को प्रोड्यूस करने वाला हैं। इसके अलावा अगर मै आपको Jawa New 125 Bike के सस्पेन्शन सेटएप के बारे मे बताऊँ तो बाइक के फ्रंट मे टेलीस्कोपिक सस्पेन्शन और बाइक के रेयर मे ट्विन शॉक अब्जॉर्बर देखने के लिए मिल जाएगा। इसके अलावा दोस्तो बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का सेटएप भी देखने के लिए मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – Hero Hunk 150r : जबरदस्त फीचर्स वाली हीरो की धाकड़ बाइक, जाने कीमत समेत डिटेल

Jawa New 125 Price & Launch Date

वही दोस्तो बात करू Jawa New 125 Bike के प्राइजिंग के बारे मे तो इस बाइक का जो प्राइज हैं वह 1.30लाख रुपए के प्राइज मे इंडियन मार्केट मे लॉन्च हो जाएगी। वही बात करे अगर Jawa New 125 Bike के लॉन्च डेट के बारे मे तो यह बाइक इस साल यानी 2024 के End तक मे लॉन्च हो सकती हैं बाकी आप बताए इस बाइक को लेकर आपका क्या ओपिनियन हैं कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर दें।

इसे भी पढ़ें – Holi का धमाका ऑफर, Hero Splendor Bike पर मची लूट, मात्र 20,000 की कीमत सें

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *