Interesting Knowledge Questions: जब किसी अंडरपास से गुजरती है ट्रेन तो, क्यों नहीं गुजरते दो पहिया वाले
Interesting Knowledge Questions: आपने दैनिक जीवन में बहुत सी ऐसी चीजें देखी होगी जिनके कारण आपको पता नहीं होते हैं। जैसे कि इन्हीं सब चीजों में से एक सवाल है जो आपने भी देखा होगा या आपको भी कभी करने पर मजबूर होना पड़ा होगा। आपने कभी न कभी देखा होगा कि जिस समय कोई ट्रेन किसी अंडरपास रेलवे से गुजरती है तो वहां से गुजरने वाले लोग अक्सर कुछ दूर पहले ही खड़े हो जाते है तथा ट्रेन के गुजरने का इंतजार करते हैं।
इस चीज को आपने कई बार हो सकता है देखा होगा, और कई बार तो आपने इस समय भी अपनी गाड़ी को नहीं रोका होगा और उस अंडरपास को पार किया होगा तो आज हम आपको बताने जा रहें है इसके पीछे का कारण। ध्यान से आगे पूरी पोस्ट को पढ़िए।
Interesting Knowledge Questions
इसके पीछे कोई खास वजह तो नहीं है पर कुछ चीजों की वजह से अंडरपास से गुजरती ट्रेन को निकलने के बाद ही लोग पार करते हैं। कई बार ट्रेन से यात्रा कर रहें बहुत से यात्री कुछ न कुछ चीजें लिए रहते हैं और वो उसे नीचे फेक देतें है जो कि किसी भी तरह की हो सकती है, और ऐसे में यदि आप उस सामान के नीचे होते हैं तो आपको उससे नुकसान पहुंच सकता है।
साथ ही ट्रेन में शौचालय और बाथरूम होते हैं, और रेलगाड़ियों मे उतने अच्छे न तो बाथरूम होते है न ही शौचालय जिसके कारण से इन बाथरूमों और शौचालयों से कई बार खराब पानी और अन्य अवशिष्ट पदार्थ सीधे ट्रेन की पटरियों पर गिरते हैं और पुल के नीचे भी गिरते रहते हैं जिसके कारण से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कैसी लगी आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी हमें जरूर बताएं। तथा ऐसे ही प्रतिदिन पोस्टों के जरिए हम आपको हर तरह की जानकारी देते हैं तो हमारी पोस्ट पर प्रतिदिन आइये।