IAS की तैयारी कैसे करें IAS Ki Taiyari Kaise Kare

IAS की तैयारी कैसे करें- बहुत से छात्रों और युवाओं का सपना आईएएस बनने का होता है। और बहुत छात्रों और युवा को बेसिक से शुरू करने की जानकारी नहीं होती है। जिस कारण से वह छात्र अपना सपना तो साकार करना चाहते हैं परंतु इसकी न्यू नहीं रखते हैं। आईएएस की तैयारी करने के लिए छात्रों के अंदर एक लगन और अच्छी रणनीती का होना बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि बिना टाइम टेबल और बिना समय निर्धारण किए बगैर आप अपने मंजिल में नहीं पहुंत सकते हैं। इसके लिए आपको अपना समय पढ़ाई के लिए देना होता है। तो आपको IAS की तैयारी से सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से बताएंगें।

 

IAS Ki Taiyari Kaise Kare

आपको बता दें कि बहुत से छात्र और युवा हैं जिनका का सपना होता हैें कि वह किसी अच्छे और ऊंचे अवधे पर काम करें और अपने आपको कैन नहीं अच्छे पद पर काम करना देखना चाहते हैं। यहां तक बहुत से अभिभावकों का भी मन होता है कि उनका लड़का या लड़की किसी ऐसे पद पर काम करें जिससे उनका नाम रोशन हो। भारत सरकार में सबसे अच्छा उच्च पद IAS Officer, IPS Officer का होता है। IAS की फुलफार्म की बता करें तो Indian Administrative Service जिसे हिन्दी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है। IPS की फुलफार्म की बता करें तो Indian Police Service जिसे हिन्दी में भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता है।

छात्रों का आईएएस बनने का सपना इतना अधित होता है कि वह 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात ही यह फैसला कर लते हैं कि वह आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करेगें। और यह हौसला छात्र छात्रओं के अंदर होना भी बहुत आवश्यक है छात्रों को यह समझाना बहुत जरूरी है कि वह अपने स्नातक करने के पश्चात ही आईएएस की परीक्षा के लिए पात्र होते हैं। तो जिन छात्रों की इच्छा 12वीं के बाद आईएएस बनने की है वह अपनी तैयारी 12वीं के बाद से ही शुरू कर सकते हैं जिससे उनको आगे चलकर जब आईएएस की परीक्षा की तैयारी में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है।

छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी अपने ग्रेजुएशन के समय से ही शुरू करने से अगे चलकर इसका अच्छा लाभ देखने को मिलता है। आपको बता दें कि आप अपने ग्रेजुएशन में ऐसे सब्जेक्ट का चयन करें जो आगे चलकर अपको अपने आईएएस की परीक्षा अच्छा एटवांटेज प्रदान करे। आप शुरूआती समय में आईएएस की तैयारी खुद से ही शुरूकर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए इंटरनेट में बहुत से कोर्स फ्री में उपब्धद होते हैं जिसका फायदा आप बहुत ही आसानी से उठा सकते हैं। आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको तीन चरणों से पास होकर निकलना पड़ता है।

Important Documents 

सबसे पहले आप जब आईएएस के लिए की परीक्षा के लिए अप्लाई कर देते हैं तो आपको Preliminary Exam के उत्तीर्ण करना होता है। इसके बाद अगले चरण में में आपको Maines Exam को उत्तीर्ण करना पड़ता है। इसमें 9 परीक्षाओं के उत्तीर्ण करना पड़ता है। जो कि काफी कठिन है परंतु जो कठिन परिश्रम करते हैं उनके लिए कोई कार्य कठिन नहीं होती है। इसे उत्तीर्ण करने के पश्चात फिर आपको एक और परीक्षा से पास होना पड़ता है। आखिरी और अंतिम परीक्षा है इंटव्यू यह 45 मिनट का होता अगर इसी पास कर लेते हैं तो आपकी की रैंक बनती है और आपकी रैंक के हिसाब से ही आपको चनय किया जाता है।

अगर आप सभी पाठको को इससे जुड़ी और भी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें इसी पोस्ट के नीचे दिए गए Comment Box के माध्यम से Comment करके पूंछ सकते हैं।