Honda Scrambler CL350 : आने वाली हैं धाकड़ फीचर्स के साथ स्मार्ट लुक बाइक, पढ़ें डिटेल

Honda Scrambler CL350 : नमस्कार दोस्तो, इंडियन मार्केट में काफी सारे 300cc और 400cc की बाइक्स लॉन्च हो चुकी है। तो इन्ही बाइक्स को दोस्तों टक्कर देने के लिए होंडा कंपनी भी अब अपनी एक स्क्रैंबलर बाइक को लॉन्च करने वाली है। जो की दोस्तों 350 सीसी की होने वाली है। इस बाइक के दोस्तों कुछ इमेज वगैरा लीख हुई है जो कि आप लोग इमेज मे देख सकते हैं। जो कि देखने के मामले में दोस्तों इस बाइक का जो लुक है ये काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा हैं। तो चलिए बिना किसी देरी आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं New Honda Scrambler CL350 बाइक के पावरफुल इंजन, फीचर्स और साथ ही इस बाइक की प्राइजिंग क्या कुछ रहने वाली हैं इस पर भी हम बात करेंगे तो चलिए बिना किसी देरी आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

Honda Scrambler CL350
Honda Scrambler CL350

Honda Scrambler CL350 Features

बात करे दोस्तो Honda Scrambler CL350 बाइक के फीचर्स के बारे मे तो दोस्तो बाइक पर काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते है। जैसे कि मै आपको बताऊ बाइक पर कंप्लीट LED लाइटिंग सेटएप साथ ही साथ दोस्तो बाइक पर फुली डिजिटल मीटर कंसोल भी दिया जाएगा जिसमे दोस्तो आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिस्प्ले के साथ टर्न बाइ टर्न नेविगेशन भी देखने को मिलेगा। तो वैसे दोस्तो बाइक आप लोगो को काफी सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे जो बाइक को और भी ज्यादा खास बनाते हैं।

Honda Scrambler CL350 Engine

वही बात करे दोस्तों Honda Scrambler CL350 बाइक के इंजन के बारे मे तो उससे पहले मै आपको बता दू बाइक पर डुएल डिस्ब्रेक सिंगल चैनल ABS साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर और स्लीपर क्लाच जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे अब वही Honda Scrambler CL350 बाइक के इंजन के बारे मे बताऊँ तो इसपर दोस्तो 350सीसी का इंजन जिसमे आपको 20.78bhp तक की पावर और 30nm तक का टॉर्क देखने को मिलेगा।

Honda Scrambler CL350 Mileage

और साथ ही दोस्तो मै आपको बता दूँ यह बाइक 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आने वाली हैं। बात करे दोस्तो Honda Scrambler CL350 बाइक के माइलेज के बारे मे तो बाइक पर दोस्तो 35kmpl तक की माइलेज इस बाइक से मिलेगी।

Honda Scrambler CL350 Price & Launch Date

वही बात करे Honda Scrambler CL350 बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक 2.50 लाख के आस-पास तक मे हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च की जाएगी। वही बात करे अगर Honda Scrambler CL350 बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे तो बाइक को दोस्तो 2024 यानी इस साल के अंत तक मे लॉन्च किया जाएगा।

Disclaimer

आज के इस आर्टिकल मे हमने Honda Scrambler CL350 बाइक के बारे मे जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। दोस्तो हमारी Sarkarihelp.in मे आपको रोजाना New Bike Launch, New Car Launch, Best Mileage Car In India जैसे तमाम खबरे प्रदान की जाती हैं तो ऐसी खबरे समय पर पाने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें।