Honda CB350 : Bullet और Jawa को टक्कर देगी Honda की धाकड़ बाइक, किलर लुक के साथ दमदार इंजन, फीचर्स

Honda CB350 : नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए बहुत ही सानदार बाइक लेकर आए हैं जी हाँ जो कि टक्कर देगी Bullet और Jawa जैसी बाइको को हम बात कर रहे हैं Honda CB350 Bike बाइक के बारे मे धाकड़ बाइक किलर लुक के साथ दमदार इंजन के साथ सबसे मशहूर बाइक निर्माता होंडा कंपनी मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने ग्राहको के दिलो पर राज करने के लिए इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे अपनी रेट्रो क्लासिक CB350 बाइक को लॉन्च किया हैं जो कि Royal Enfield 350 को काटे की टक्कर दे रही हैं। वही अगर इस बाइक के लुक की बात करे तो क्या कमाल का लुक है इसका जिसे आप इमेज मे देख सकते हैं ऐसे दमदार लुक वाली बाइक के फीचर्स और इंजन के साथ-साथ कीमत के बारे मे भी बारीकी से जान लेते हैं।

Honda CB350 New Modal
Honda CB350 New Modal

Honda CB350 Bike

वही बात करे अगर हम Honda CB350 इस बाइक मे कुछ ऐसे फीचर्स के बारे बात करे तो यह बाइक को काफी जबरदस्त लुक और डिजाइन के साथ पेश किया हैं जिसमे आपको मस्कुलर गैसोलीन टैंक और एक ऑल-LED लाइट सिस्टम साथ ही साथ LED हेडलैंप,,एलईडी विकर्स और एलईडी टेल-लैंप के साथ पेश की गई हैं। Honda CB350 बाइक मे आपको गोलाकार हेडलैम्प, लम्बे स्टील फेंडर, फ्रंट फोक्स के लिए स्टील कवर के साथ देखने को मिलती हैं काफी सानदार फीचर्स आपको इसमे  देखने को मिल जाएंगे जिसे देख युवा पुरुष घायल हो रहे हैं।

Honda CB350 Features 

Honda CB350 Bike के धाकड़ फीचर्स के बारे मे बात करे तो इस बाइक मे आपको काफी सानदार फीचर्स देखने को मिल जाएगे जी हाँ आपको इसमे बेहतरीन स्पोर्ट और स्लिपर स्नैच और होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) डिवाइस दिया गया हैं। Honda CB350 बाइक मे आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेशन के साथ आती हैं। वही अगर हम ब्रेकिंक सिस्टम की बातत करे तो इसमे नई CB350 बाइक मे फ्रंट मे 310mm डिस्क के साथ ही साथ इसमे रियर मे डुअल-चैनल ABS के साथ 240mm डिस्क मिलती हैं जो इसे और भी ज्यादा सानदार बनाती हैं।

इसे भी पढ़ें – Hero Mavrick 440cc : टू-व्हीलर मार्केट मे तहलका मचाने आ रही है हीरो कंपनी की यह बाइक

Honda CB350 Engine 

new-honda-cb350-dlx-pro
new-honda-cb350-dlx-pro

वही बात कर करे Honda CB350 बाइक के इंजन सिस्टम के बारे मे तो इसमे आपको होंडा कंपनी ने काफी अच्छा इंजन पावरफुल बाइक बनाई हैं। इसमे आपको 348.36cc, का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, BS6 OBD2-B अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया हैं। साथ ही साथ होंडा ने अपनी CB350 बाइक को 5-वेग गियरबॉक्स से जोड़ा हैं। जो कि आपको 5,500rpm पर 20.7hp की अधिक्तम शक्ति और 3,000rpm पर 29.4nm का अधिक्तम टॉर्कउत्पन्न करता हैं। यह बाइक स्लीपर क्लच के साथ तैयार हैं।

Honda CB350 Price 

honda-cb350
honda-cb350

वही बात करे Honda CB350 बाइक के कीमत के बारे मे तो दोस्तो होंडा कंपनी ने अपनी इस बाइक को दो वैरिएंट – CB350 DLX और CB350 DLX Pro मे पेश किया हैं, जिसकी Ex Showroom Price – 2 Lakh to 2.18 Lakh कीमत तक इसकी एक्स शोरूम प्राइज जाती हैं। इन सब के साथ ही साथ होंडा कंपनी अपनी Honda Retro-Classic पर 10 साल का विशेष वारंटी पैकेज ( 3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रही हैं। सबसे काम की बात तो यह है कि यह बाइक Royal Enfield Classic 350 और Bullet 350 बाइको को टक्कर देने वाली शक्ती रखती हैं।

Disclaimer 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हमने Honda CB350 बाइक के बारे मे जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी।हमारी SarkariHelp.in के वेबसाइट पर आपको रोजाना Upcoming New Bike, Upcoming Carसे संबंधित जानकारी दी जाती हैं तो आप हमारी ऐसी सभी सूचनाओ को अपने दोस्तो और शोसल मीडीया के साथ जरूर शेयर करें।