Hero ने लॉन्च कर दिया अपना सबसे सस्ता हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान झूम उठे ग्राहक

Hero Vida V1 Plus Electric Scooter : नमस्कार दोस्तों, हीरो कंपनी एक जानी मानी कंपनियों मे से एक हैं हीरो मोटोकॉर्प इंडिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हैं। हीरो कंपनी की बाइक्स ग्राहको के दिलो मे राज करती हैं ऐसे मे कंपनी अपने ग्राहको के खुशी के लिए तरह-तरह की बाइक्स, स्कूटर इत्यादि वाहन लॉन्च करती रहती हैं। ऐसे मे अभी हाल ही मे हीरो कंपनी इंडियन मार्केट मे अपनी Vida V1 Plus जो कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिसे फिर से मार्केट मे लॉन्च किया हैं। आपको बता दे विदा V1 Plus Vida 1Pro का एक सस्ता वेरिएंट हैं, जो कि 2023 मे हीरो पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप मे लॉन्च किया हैं। जिसके बारे मे पूरी डिटेल से जानकारी इस लेख मे आपको मिलने वाली हैं। तो चलिए बिना देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

Hero Vida V1 Plus Electric Scooter
Hero Vida V1 Plus Electric Scooter

Hero Vida V1 Plus Features

वही बात करे अगर hero-vida-v1-plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे मे तो बाइक मे आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं। जैसे कि मै आपको बताऊँ इसमे कर्ब वेट लगभग 108kg तक का हैं, वही इसकी सीट हाइट 756mm दी गई हैं। hero-vida-v1-plus स्कूटर मे 12-इंच एलाय व्हील तुबेलेस टायर के साथ दिए गए हैं। और वही आपको दोनो एन्ड पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। hero-vida-v1-plus मे 1,350mm व्हीलबेस मिलता हैं, वही ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm हैं। वही बात करे अगर hero-vida-v1-plus Electric Scooter के ब्रेकिंक सिस्टम के बारे मे तो इसमे रिजेनेरटिव ब्रैकिंग सिस्टम भी हैं जो ब्रैकिंग के दौरान खोयी गई एनर्जी का कुछ हिस्सा वापस लेता हैं जिसके कारण और रेंज भी काफी अच्छी रहती हैं।

Hero-vida-v1-plus Scooter Design 

वही बात करे अगर hero-vida-v1-plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन के बारे मे तो इसमे LED Lighting Setup, प्रोजेक्टर हेडलैंप, और 7-इंच TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले भी शामिल हैं। वही इसमे लुक स्लीक और फुटुरिस्टिक हैं। वही इसमे डिस्प्ले विथ इंटरनेट कनेक्टिविटी दी गई हैं। वही साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे टर्न बाइ टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। वही इसमे इम्मोबिलिजेशन, ट्रैक माय बाइक, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, SOS अलर्ट  जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

Hero-vida-v1-plus Electric Scooter Price

वही बात करे अगर hero-vida-v1-plus इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइजिंग के बारे मे तो आपको मै बताऊँ hero-vida-v1-plus का प्राइज 1.15 लाख रुपए हैं। जो कि Vida V1 Pro से 30,000 सस्ती मिल जाती हैं। लेकिन दोस्तो आपको मै बताऊँ यह कीमत स्टेट सब्सिडी और इंसेंटिव पर निर्भर करता हैं। वही बात करे अगर गारंटी की तो आपको इस hero-vida-v1-plus स्कूटर मे 5 साल की व्हीलर वारंटी और इसके साथ 3 साल तक की बैटरी वारंटी भी दी जाएगी।