Hero Thriller 150cc : हीरो की सबसे धांसू बाइक, कमाल का फीचर्स फिर भी कम है कीमत
Hero Thriller 150cc : नमस्कार दोस्तों, हीरो कंपनी बहुत ही कम कीमत में अपनी 150सीसी सेगमेंट वाली बाइक को बहुत ही जल्द हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च करने वाली हैं। ताकी दोस्तो होंडा कंपनी की जो Unicorn 160cc बाइक हैं उसके यह बाइक कड़ी टक्कर दे पाए। हीरो की Thriller 150cc बाइक मे काफी सारे फीचर्स तो देखने को मिलते हैं बल्कि इसमे धाकड़ इंजन भी देखने को मिल जाता हैं। तो आज के इस आर्टिकल मे हम इसी बाइक के बारे मे बात करने वाले हैं कि हीरो कंपनी अपनी इस बाइक को कब तक हमारे इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली हैं साथ ही साथ इस बाइक का प्राइज क्या कुछ होने इन सभी के बारे मे आज के इस आर्टिकल मे हम बारीकी से जानेंगे।
Hero Thriller 150cc Features
तो दोस्तो सबसे पहले अगर Hero Thriller 150cc बाइक के लुक्स के बारे मे बताऊँ तो इस बाइक का लुक काफी शानदार देखने को मिलने वाला हैं इसके साथ ही साथ अगर बाइक के फीचर्स के बारे मे बताऊँ तो फीचर्स भी इस बाइक मे काफी अच्छे देखने को मिलते हैं जैसे कि मै आपको बताऊँ इसमे Complete Halogen Light Setup के साथ फ्रंट मे LED Headlamp का सेटएप देखने को मिल जाता हैं। इसके अलावा बाइक मे आपको एनलॉग के साथ डिजिटल मीटर कंसोल जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं जिसमे आपको डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे इन्फॉर्मेशन भी देखने को मिल जाते हैं।
Hero Thriller 150 Bike Safety Features
इसके अलावा Hero Thriller 150cc बाइक मे डुएल डिस्ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया हैं, USB Charging Point भी दिया हैं जिससे आप अपना फोन वैगरा को चार्ज कर पाएंगे। वही सेफटी वाइज इसमे साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर देखने को मिल जाता हैं।
- इसे भी पढ़ें – Sabse Sasti Bike List 2024 : भारत की सबसे सस्ती और सबसे धाकड़ बाइक, कीमत जान उड़ें होश
Hero Thriller 150cc Engine
वही बात करे अगर Hero Thriller 150cc बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक मे 150सीसी की इंजन दी गई हैं जिसमे दोस्तो आप लोग को 13.5bhp तक की पावर और 12.2nm तक का आप लोग को टॉर्क देखने को मिलेगा। यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली हैं। वही इस बाइक मे किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। बात करे अगर Hero Thriller 150cc बाइक के माइलेज के बारे मे तो लगभग दोस्तो आप लोग को 50kmpl के आसपास मे इस बाइक से माइलेज मिल सकता हैं।
Hero Thriller 150cc Price & Launch Date
बात करे दोस्तो Hero Thriller 150cc बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक का जो प्राइज हैं वो 1.30Lakh से लेकर 1.35Lakh के आसपास मे इस बाइक की एक्सपेक्टेड ऑनरोड प्राइजिंग बताई जा रही हैं, लॉन्च डेट के बारे मे बताऊँ तो हीरो कंपनी इस बाइक को 2025 के End तक मे लॉन्च कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े – New Honda Shine 125 : भौकाल मचानें आयी होंडा की Shine 125, मात्र इतनी कीमत में