Hero Splendor 160cc : हीरो की सबसे सस्ती 160सीसी बाइक जल्द आएगी नए लुक, फीचर्स के साथ
2024 Hero Splendor 160cc : नमस्कार दोस्तो, हीरो कंपनी की बाइक्स को तो आप सभी जानते ही होंगे हीरो कंपनी अपनी बाइको मे किसी प्रकार की कोई कमी नही रखते हैं। और काफी कमाल के फीचर्स बाइक मे प्रोवाइड करवाते हैं। तो आज मै आज मै आपको Hero Splendor 160cc बाइक के बारे में बताऊँगी जिसकी कीमत बहुत ही कम रहने वाली हैं। जिसके बारे मे आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस शानदार आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं Hero Splendor 160cc बाइक के फीचर्स से लेकर कीमत और लॉन्च डेट के बारे मे डिटेल से जानकारी।
Hero Splendor 160cc Features
वही बात करे अगर Hero Splendor 160cc बाइक के फीचर्स के बारे मे तो बाइक मे आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। जैसे की मै आपको बताऊँ बाइक पर कंप्लीट LED लाइटिंग सेटएप दिया जाएगा। इसके आलावा दोस्तो बाइक पर फुली डिजिटल मीटर कंसोल भी दिया जाएगा। जिसमे आपको बहुत सी इन्फॉर्मेशन दिया जाएगा। वही बाइक पर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस के साथ टर्न बाइ टर्न नेविगेशन भी देखने को मिलेगा। वही बाइक पर आप लोग को डुएल डिस्ब्रेक के साथ सिंगल चैनल ABS भी दिया जाएगा। और सेफटी वाइज साइड स्टैंड कट ऑफ सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
- इसे भी पढ़ें – Triumph Scrambler 125cc : धाकड़ फीचर्स के साथ बहुत ही जल्द सामने आएगी धांसू बाइक
- इसे भी पढ़ें – Hero Xoom 160 : Yamaha Aerox और Aprilia को टक्कर देने आ रही प्रीमियम फीचर्स स्मार्ट स्कूटर
Hero Splendor 160cc Engine
वही बात करे Hero Splendor 160cc बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक पर दोस्तो Xtreme 160 वाला इंजन देखने को मिलेगा जो कि दोस्तो 163.22 सीसी का ऑइल कूल्ड BS6 फेस 2 इंजन दिया जाएगा। वही इस बाइक मे 16.6bhp तक की पावर और 14.6nm तक आप लोग को टॉर्क देखने को मिलेगा।
- इसे भी पढ़ें – Suzuki Gixxer SF 250 : नए धांसू अपडेट के साथ टू-व्हीलर मार्केट में कहर मचा रही Suzuki 250सीसी
Hero Splendor 160cc Mileage
यह Hero Splendor 160cc बाइक 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आएगी। वही बात करे Hero Splendor 160cc बाइक के माइलेज के बारे मे तो बाइक मे माइलेज आप लोगो को 45 से लेकर 50kmpl के आस-पास मे माइलेज देखने को मिल सकता हैं।
Hero Splendor 160cc Price & Launch Date
बात करे बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक आपको 1.50 Lakh रुपए के आस-पास मे हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च कर दी जाएगी। वही बात करे बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे तो बाइक को इस साल यानी 2024 तक मे हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च कर दिया जाएगा। तो दोस्तो आपका क्या ओपिनियन हैं इस बाइक को लेकर हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर बताएं।