Hero Passion Plus 125 es : झमाझम फीचर्स और दमदार इंजन के साथ रानी बनकर मार्केट मे उतरी

Hero Passion Plus 125 es : नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको माइलेज की रानी बाइक जी हाँ हम बात कर रहे हैं Hero Passion Plus 125 es की तूफानी बाइक के बारे मे जिसके झमझमाते फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई वही हमारे देश मे कम्प्यूटर बाइक सेगमेंट मे होंडा मोटर्स ने भी अभी हाल ही मे अपनी एक नई बाइक होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) को लॉन्च कर दिया हैं। वही अब होरो कंपनी अपनी एक न्यू बाइक को नए लुक और हीरो पैशन प्लस 2023 (Hero Passion Plus 2023) नाम से हमारे मार्केट मे लॉन्च कर दिया हैं। तो दोस्तो चलिए Hero Passion Plus 125 es मे आपको पूरी डिटेल से जानकारी देते है कि क्या इसके फीचर्स है, माइलेज और साथ ही साथ कीमत के बारे मे भी बात करेंगे।

Hero Passion Plus 125 es Newly Launch
Hero Passion Plus 125 es Newly Launch

Hero Passion Plus 125 Features

आपको बता दे Hero Passion Plus 125 es हीरो कंपनी अपनी इस बाइक मे झमाझम फीचर्स और दमदार इंजन के साथ इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं वही इस बाइक के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इस बाइक मे एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित एक सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया हैं। वही आपको इस बाइक मे डिजिटल कंसोल मीटर, LED हेडलाइट के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता हैं।

Hero Passion Plus 125 es Engine/Mileage 

Hero Passion Plus 125 es Modal
Hero Passion Plus 125 es Modal

वही बात करे Hero Passion Plus 125 बाइक के इंजन सिस्टम के बारे मे तो इस बाइक मे 97.2cc का हैं और 7.9bhp की अधिक्तम पॉवर के साथ ही 8.05nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता हैं। वही बात करे Hero Passion Plus 125 es बाइक के माइलेज के बारे मे तो इस बाइक मे आपको 60kmpl तक का माइलेज देती हैं।

Hero Passion Plus 125 es Price 

वही बात करे Hero Passion Plus 125 es बाइक के प्राइज के बारे मे तो इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइज 75,131 रुपये हैं। तो दोस्तो कैसा लगा आपको इस बाइक की पूरी डिटेल हमे कॉमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताएं।

इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar Electric Bike : बिल्कुल ग्राहको की बजट मे लॉन्च जाने धांसू फीचर्स और सस्ते EMI Plan

Disclaimer 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल हम आपको Hero Passion Plus 125 es बाइक के बारे मे जानकारी दिए हैं जिसे हम आशा करते हैं कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in मे आपको रोजाना New Bikes/Upcoming Bikes, New Cars/Upcoming Car के बारे मे जानकारी दी हैं तो अगर आपको भी ऐसी जानकारी रोजाना चाहिए को हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे और साथ ही शेयर भी करना ना भूले।