Hero ने लॉन्च किया सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, देती हैं सिंगल चार्ज में 250km की रेंज

Hero Electric Duet E : नमस्कार दोस्तों, हीरो कंपनी देश मे अपनी एक से बढ़कर एक किफायती और धांसू स्कूटर को लॉन्च करती हैं जिसमे एक से बढ़कर एक फीचर्स तो मौजूद रहते ही हैं बल्कि रेंज भी काफी ज्यादा हैं। और आजकल लोग इलेक्ट्रिक वाहनो को ज्यादा अच्छा मानते हैं और पसंद करते हैं। तो अगर आप भी इन दोनो कोई न्यू और बेहतरीन स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसका दाम भी काफी कम रहे और रेंज भी धाकड़ देती हो। अगर ऐसा हैं तो आज के इस आर्टिकल को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ें। जिससे आपको Hero Electric Duet E स्कूटर के बारे मे पूरी जानकारी जाननी मिल सकें।

Hero Electric Duet E Scooter
Hero Electric Duet E Scooter

Hero Electric Duet E Features

दोस्तों जैसा कि मै आपको बताया कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को जिसका नाम Hero Electric Duet E जिसे मार्केट में लॉन्च किया हैं। और इससे ग्राहको को काफी लाभ होने वाला हैं, वही बात करे अगर Hero Electric Duet E स्कूटर के फीचर्स के बारे मे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, जैसे मीटर कंसलो देखने को मिलते हैं जो कि स्कूटर को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाता हैं।

Hero Electric Duet E Battery 

वही बात करे अगर Hero Electric Duet E स्कूटर के बैटरी के बारे में इसमे काफी दमदार मोटर और बड़ी बैटरी का इस्तमाल किया हैं, वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तमाल किया गया हैं और 250 वाट बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर का इस्तमाल किया गया हैं।

इसे भी पढ़ें – New Honda Shine 125 : भौकाल मचानें आयी होंडा की Shine 125, मात्र इतनी कीमत में

Hero Electric Duet E Top Speed

तो दोस्तों यही तो इस स्कूटर की खाशियत हैं। इस स्कूटर के टॉप स्पीड के बारे मे अगर बताऊँ तो इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंण्टे हैं। हीरो की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 सेकेंड के भीतर 50 किलोमीटर प्रति घंण्टे की रफ्तार पकड़ने मे सक्षम हैं, अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज कर देते हैं तो यह 250 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती हैं।

Hero Electric Duet E Price 

बात करे अगर दोस्तों Hero Electric Duet E स्कूटर के प्राइजिंग के बारे मे तो दोस्तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट मे शामिल हो चुका हैं। वही दोस्तों आपको मै बता दूँ हीरो की तरफ से आने वाला यह सस्ता स्कूटर फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत काफी कम जिसकी वजह से ग्राहको को यह स्कूटर काफी हद तक पसंद किया जा रहा हैं। जी हाँ आपको मै बता दूँ कि इस Hero Electric Duet E स्कूटर का प्राइज 52 हजार रुपए रखी गई हैं।

इसे भी पढ़ें – 2024 TVS HLX 125 : कमाल का धाकड़ मॉडल बहुत जल्द, 60+ का माइलेज कीमत भी सबसे कम