Hero Classic 125cc: धड़ाधड़ फीचर वाली हीरो की New Classic 125, जाने कीमत समेत पूरी जानकारी

Hero Classic 125cc: नमस्कार दोस्तों, हीरो कंपनी अपनी Hero Classic 125cc को एडवांस फीचर्स और ओल्ड लुक के लॉन्च करने वाली हैं। तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको हीरो कंपनी की ओर से आने वाली Hero Classic 125cc बाइक के बारे मे डिटेल से जानकारी देने वाले हैं कि इसमे आपको क्या-क्या एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसके साथ ही इस बाइक की प्राइजिंग क्या कुछ रहने वाली हैं वैसे तो दोस्तो कंपनी ने इस बाइक की प्राइजिंग को काफी कम रखा हैं। पूरी की पूरी डिटेल जानकारी आपको इस आर्टिकल की माध्यम से जानने को मिलने वाला हैं तो चलिए शुरु करते हैं आज के इस शानदार आर्टिकल के बारे में।

New Hero Classic 125cc
New Hero Classic 125cc

Hero Classic 125cc Features

दोस्तो सबसे पहले मै आपको बाइक के लुक के बारे मे बताऊँ तो बाइक का लुक काफी ज्यादा Retro स्टाइल मे लग रहा है। बाकी आप इस इमेज को देख कर बताए कि आपको इस बाइक का लुक कैसा लग रहा हैं। बाकी बात करे अगर Hero Classic 125cc बाइक के फीचर्स के बारे मे तो इसमे Complete हेलोजन लाइटिंग का सेटएप देखने को मिलता हैं। इसके अलावा दोस्तों बाइक पर आप लोगो को डिजिटल मीटर कंसोल देखने भी देखने को मिलता हैं। इसके अलावा बाइक मे CBS यानी (Combing Braking System) और डिस्ब्रेक का ऑप्शन देखने को मिलता हैं साथ ही साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसके अलावा बाइक USB चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया हैं।

Hero Classic 125cc Engine

बात करे दोस्तो Hero Classic 125cc बाइक के इंजन के बारे मे तो बाइक मे सेम आपको Glamour 125cc वाला इंजन देखने को मिलेगा जिसमे लगभग आपको 10.9Bhp तक की पावर और 10.4nm तक का टॉर्क देखने को मिलेगा। Hero Classic 125cc फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी।

Hero Classic 125cc Mileage 

इस बाइक मे सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट भी दिया गया हैं। बाकी बात करे अगर Hero Classic 125cc बाइक के माइलेज के बारे मे तो इस बाइक मे 55kmpl से लेकर 60kmpl के आसपास मे माइलेज मिलने वाला हैं। यानी दोस्तों बाइक मे फीचर्स के साथ माइलेज भी काफी दमदार रहने वाला हैं।

इसे भी पढ़ें – Yamaha Fazer 125cc : धड़ाधड़ फीचर वाली Yamaha की धाकड़ बाइक, जाने कीमत समेत डिटेल

Hero Classic 125cc Price & Launch Date

बाकी दोस्तो बात करे Hero Classic 125cc बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो यह बाइक का प्राइज की Expected On Road Price 1 लाख के आसपास मे रहने वाली हैं। अब बात की जाए अगर Hero Classic 125cc बाइक के लॉन्च डेट के बारे मे तो दोस्तो कंपनी कि ओर से तो इस बाइक की लॉन्च को लेकर कोई इन्फार्मेशन नही मिली हैं लेकिन कहां जा रहा हैं कि इस बाइक को 2025 तक मे कंपनी लॉन्च कर सकती हैं। बाकी दोस्तो आप बताए कि आपको यह बाइक कैसी लगी हैं और इसके साथ बाइक कब तक लॉन्च होनी चाहिए कॉमेन्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें – 2024 Honda CB 150 : होंडा की सबसे सस्ती बाइक, जिसमें धाकड़ फीचर्स और दमदार इंजन शामिल हैं