सरकार की मदद से शुरू करें यह व्यवसाय, गांव के युवाओं की होगी बल्लें-बल्लें, करें लाखों की कमाई
Government Scheme : नमस्कार दोस्तों, आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला हैं। क्योकि आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारें में बताने जा रहें हैं जिसका एक भी रुपये खर्चा नही हैं। इस व्यवसाय को शुरू करनें में सीधा सरकार आपकी मदद करेंगी। यें एक Govt. Scheme हैं, इस Scheme के तहत गांव में जो युवा युवाओं को अपना खुद का नया बिजनेस खोलने में करेगी, इस योजना के बारे में पूरी की पूरी जानकारी मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम दूँगी तो इस आर्टिकल ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

Har Hith Store Govt. Scheme
दोस्तों जिस Govt. Scheme की मैं बात कर रही थी उस Scheme का नाम हैं Har Hith Store Govt. Scheme, ये स्कीम हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई हैं। इस स्कीम की मदद से आप गांव मे रहकर खोल सकते हैं मॉर्डन रिटेल स्टोर इस दुकान और ये दुकान खोलने में सरकार आपकी पूरी मदद करेंगी तो अगर आप भी गावं मे रहकर कोई व्यवसाय करने का सोच रहे हो और बिजनेस में लगने वाले खर्चे को देखकर आप कोई व्यवसाय ना कर पा रहें हों तो आपके लिए यह बहुत ही सानदार मौका हैं इसको हाथ से बिल्कुन ना जाने दें।
सरकार इन स्टोर्स को सभी सामानों की आपूर्ति करती हैं। इन्हे हर हित स्टोर्स कहाँ जाता हैं, ये स्टोर चलाने वाले मालिक को ऑनलाइन सामान का ऑर्डर करना हैं फिर आपके स्टोर में सामान पहुँच जाएगा आपको कही आने जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी, आप के पास सामान पहुँच जाएगा।
Important Document Required For Govt. Scheme
दोस्तों अगर आप हर हित स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपकी उर्म 21 से 35 वर्ष की होनी जरूरी हैं। और साथ ही साथ 12वीं पास होना भी जरूरी हैं मतलब अगर आप इस योजना के तहत अपना व्यवसाय खोलने का सोच रहे हैं तो आपका 12वीं का सर्टीफिकेट होना बहुत जरूरी हैं। साथ ही हर हित स्टोर खोलने के लिए कम से कम 200 वर्गफिट की दुकान होनी चाहिए इस बिजनेस के लिए सरकार की ओर से सामान मुहैया कराया जाएगा। हर हित स्टोर पर पशुओं का चारा जैसे, फीड,खल और चूरी आदि चीजे बेची जा सकती हैं।
अगर मेरे बताए पूरी Required आपके पास हैं तो फिर क्या आप आराम से हर हित मॉर्डन स्टोर के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने के बाद आपके खाते में 10,000 रुपये की राशि सरकार द्वारा भेज दी जाएगी। तो अगर आप भी ऐसी योजनाओ का लाभ उठाना चाहते हैं तो बिल्कुन भी देरी ना करें तुरंत आवेदन के लिए अप्लाई करें।
दोस्तो आशा करती हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इस आर्टिकल में हमने हरियाणा द्वारा लॉन्च स्कीम के बारे में जानकारी दी हैं जिस स्कीम का नाम हैं हर हित मॉर्डन स्टोर। इस योजना के तहत अगर आपको कोई समस्या या कोई परेशानी हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी अर्जित कर सकते हैं हम आपकी जरूर मदद करेंगे। हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।