Google Pay PhonePe Without ATM: चलाएं बिना ATM के गूगल पे फोन पे

Google Pay PhonePe Without ATM: आप भी उन यूजर्स में से जरूर होंगे जो कि गूगल पे या फोन पेे का इस्तेमाल करते  हैं। यदि आप भी घर बैठे बैठे फोन पे और गूगल पे को बिना ATM कार्ड के चलाना चाहतें है तो आज हम आपको यहीं जानकारी देने जा रहें है कि बिना ATM Card के आप कैसे गूगल और फोन पे को कैसे चला सकतें हैं।

आपने भी ये देखा होगा कि जब आप गूगलपे या फोन पे चलाने के लिए इंस्टॉल करते हैं तो आपको एटीएम की जरूरत पड़ती ही है। आपने ये सोचा है कि बिना एटीएम कार्ड के क्या कोई गूगल पे या फोन पे चला सकता है कि नहीं। हम आपको बतातें हैं कि कैसे आप सिर्फ आधार कार्ड के जरिए अपने गूगल पे और फोन पे को चला सकतें है। पूरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Phonepay GooglePay Without ATM 2023
Phonepay GooglePay Without ATM 2023

How to use Phone Pay GooglePay Without ATM

आपको बता दें कि यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप फोनपे को इंस्टॉल किये बिना गूगल पे से ही UPI को चला सकतें हैं। आपके पास इसके लिए आधार कार्ड होना जरूरी हैं। इसके साथ ही आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए वो इसलिए की इस प्रक्रिया में आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिससे फिर आप बिना एटीएम कार्ड के अपना खाता आसानी से चला सकतें हैं।

Google Pay PhonePe Without ATM 2023

आपको हम बता रहें है कि कैसे ये करना है नीचे की प्रक्रिया को ध्यान से देखें –

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना पड़ेगा और वहां से आपको गूगल पे इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको नंबर वेरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद अपनी मूल जानकारियां वहां देनी होगी।
  • ये करने के बाद आपके फोनपे या गूगल पे पर एक अकाउंट हो जाएगा, लेकिन ये अकाउंड लाइट अकाउंट से लिंक नहीं होगा उसके लिए आपको एक आसान तरीका अपनाना है।
  • आपको इसमें बैंक अकाउंट जोड़ने का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • आपको अपने बैंक को चुनना है।
  • फिर आपको एटीएम कार्ड न होने पर आधार कार्ड का चयन करके आधार कार्ड के जरिए यूपीआई पिन बनाना है और अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Google Pay PhonePe Without ATM

  • ऊपर दी गई प्रक्रिया के बाद आपको आधार कार्ड के जरिए अपने बैंक खाते में क्लिक करना है।
  • फिर आपको Forget UPI पिन पर क्लिक करना है इससे आपको एक नया पिन बनाना है।
  • फिर आपको आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक करके प्रोसेस पर क्लिक करना है और आधार कार्ड के पहले 6 अंक दर्ज करने है।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP के जरिए सबमिट करके क्लिक कर देना है और बन गया आपका UPI आधार कार्ड से