Gas Cylinder Price Big Update : महंगाई की एक और मार अब से इतने मे मिलेगा रसोई गैस सीलेंडेर

Gas Cylinder Price Big Update : बीते काफी समय से सरकार की तरफ से गैस के दामों के बारे मे कोई भी अपडेट देखने को नहीं मिल है, लेकिन बजट के बाद से रसोई गैस सिलेंडर के दामों मे क्या फर्क आया है आइए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको ये समझाने की कोशिश करते हैं |सरकार ने थोड़े दिनों पहले जनता को थोड़ी राहत दी थी| लेकिन फिर उसके बाद से रसोई गैस के दामों मे कोई फर्क नहीं देखने को मिला | बजट के बाद सरकार की तरफ से बहुत ही बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जो की आपके लिए जानना बहुत जरूरी है| गैस सिलेंडर की कीमत इस वक्त 1000 के पर पहुच चुका है | सरकार ने कहा था की फरवरी के महीने मे कुछ राहत मिलेगी लेकिन अभी तक ये देखने को नहीं मिल है |

Gas Cylinder Price Big Update
Gas Cylinder Price Big Update

तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट

बजट के बाद बहुत से लोगों को उम्मीद थी की सरकार की तरफ से तेल के दामों मे कटौती होगी लेकिन तेल कंपनियों ने कीमतों मे कटौती नहीं की| इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से महीने की हर पहली तारीख को गैस के दामों की समीक्षा की जाती है| देश भर मे आज भी गैस सिलेंडर के भाव जैसे के तैसे बने हुए हैं |  साल की शुरुआत ही महंगाई के झटके के साथ शुरू हुई थी और ये अभी तक बनी हुई है |आइए देखते है कुछ खास जगहों के सिलेंडर के दामों को |

कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए थे | दिल्ली मे कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये है जबकि मुंबई मे ये 1721 रुपये मे पड रहा है कोलकाता की बात करे तो 1870 मे ये मिल रहा है चेन्नई मे इसकी कीमत 1971 रुपये है |

2022 मे कितना महंगा हुआ था सिलेंडर

आपकी जानकारी के लिए बता दें की 2022 मे सिलेंडर के दामों मे बहुत ज्यादा वृद्धि देखने को मिली थी | बीते साल की बात करे तो एलपीजी गैस सिलेंडर पूरे 153.5 रुपये महंगा हुआ था , वही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमते बीच साल मे 2000 से भी ऊपर चली गई थी |