NEWS

Driving License RTO : घर और दुकान के बाहर खड़ी की गाड़ी तो खैर नही, जाने नए ट्रैफिक नियम

Driving License New Rule

Driving License Big News : नमस्कार दोस्तो, दुनिया भर की ताजा खबरो को आप अजरअंदाज करते हैं तो जान ले ये नए नियम जो कि योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम मे बार-बार ट्रैफिक रूल तोड़ने वालो से प्रशासन सख्ती से निपटेगा, अब वही ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब सीधे ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया गया हैं जिसे मै आपको आज के इस आर्टिकल मे बताने वाली हैं। वही आज के इस आर्टिकल मे हम आपको यूपी मे लगे नए नियम जो कि ड्राइविंग लाइलेंस के तहत नए नियम निकाले गए हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर क्या क्या नियम लागू किए गए हैं।

Driving License New Rule

Driving License New Rule

Driving License Big News

वही योगी अदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निर्देश के क्रम मे बार-बार ट्रैफिक रुल को तोड़ने वालो से प्रशासन सख्ती से निपटेंगे, वही एक ऐसा नियम लागू किया हैं कि अब ट्राफिक नियम तोड़ने वालो पर अब सीधे ड्राइविंग लाइलेंस निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही साथ अब ऐसे नियमो को पालन करने के लिए लोगो को जागरुक किया जाएगा। ऐसे करते हुए इस दौरान उन्होने अफसरो को आदेश दिए कि ट्रैफिक नियमो को नही मानने वाले वाहन चालको के ड्राइविंग निरस्त कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Best Bikes Under 1 Lakh : 1 लाख के अंदर आने वाली 11 बाइक्स मे मिलता हैं बेहतर लुक, माइलेज और फीचर्स

प्रमुख सचिव निर्देश जारी 

वही बात करे अगर प्रमुख सचिव ने बैठक मे निर्देश देते हुए कि अब सड़क सुरक्षा समिति की समय-समय पर नियमित बैठक की जाए जिसमे एक्सीडेंट के कारण की समीक्षा की जाएगी साथ ही साथ इसमे चिन्हित ब्लैक स्पाट पर सड़क सुधार किया जाए ऐसे नियमो मे सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें – Top 3 Cheapest Bike In India : ये है देश की टॉप 3 सबसे सस्ती बाइक्स, मात्र 49 हजार रुपये मे

चिन्हित पार्किंग की जगह 

दोस्तो योगी आदित्यनाथ का कहना हैं कि दुर्घटना के दौरान मदद करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाए। इसके साथ ही साथ सड़को पर गति सीमा के साइनेज बोर्ड लगवाए जाएं। साथ ही साथ अगर रोड पर नाबालिक बच्चे बाइक चलाते पकड़े गए तो उनके घर वालो को जुर्माना तो देना ही पड़ेगा साथ ही जेल तक का सफर भी करना होगा। वही बात करे अगर पार्किंग के लिए स्थान की तो सभी पार्किंग प्लेस मे चिन्ह्नित कर पार्किंग बनाई जाएगी। ऐसे सारे बयान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा कहां गया हैं।

इसे भी पढ़ें – Upcoming 3 Honda’s Bikes : 2024 नए वर्ष में Honda की 3 जबरदस्त शक्तिशाली टू-व्हीलर बाइक्स

Disclaimer 

दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हमने Driving License Big News के बारे मे पूरी जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी।हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in मे आपको रोजाना New Bikes/Upcoming Bikes, New Cars/Upcoming Car के बारे मे जानकारी दी हैं तो अगर आपको भी ऐसी जानकारी रोजाना चाहिए को हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे और साथ ही शेयर भी करना ना भूले।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *