DIWALI Puja Muhurat : जाने सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त का समय, माँ लक्ष्मी की पूँजा समय ध्यान दे इन बातों को

Diwali Puja Muhurat : नमस्कार दोस्तो, सबसे पहले आप सभी भाई एवं बहनों को मेरे ओर से शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं दिवाली के शुभ मुहूर्त एवं दिवाली की पूजा करते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरूआत करतें हैं और जानते हैं कि इस दिवाली पर पूजा करने का शुभ मुरुत क्या होने वाला हैं।

Diwali Puja Muhurat 2023
Diwali Puja Muhurat 2023

कई शुभ योग और राजयोग का निर्माण

दोस्तो इस बार दीपावली बहुत ही खास रहने वाली हैं क्योकि कई दशकों के बाद दिवाली पर एक साथ कई शुभ योग और राजयोग का निर्माण हुआ हैं। आपके जानकारी के लिए मै आपको बता दूँ कि इस वर्ष दिवाली आठ शुभ योगों में मानाई में मनाई जाएगी। इस बार की दीपावली बहुत ही शुभ होने वाली हैं आप सभी से निवेदन है कि आज के दिन अपने घर में लड़ाई झगड़ा बिल्कुन ना करें खूब खुशियों से दीपावली पर माँ लक्ष्मी की पूँजा करें, और अपने बड़ो का आर्शिवाद लें।

लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त

गणेश-लक्ष्मी जी पूँजा शुभ मुहूर्त मे करने से बहुत ही फलदाई होती हैं इसलिए सभी लोग शुभ मुहूर्त के हिसाब से ही अपनी पूजा कोआरंभ करते है। साथ ही साथ इस मिट्टी की प्रतिभा का पूजन करना बहुत ही आवश्यक माना जाता हैं। दोस्तों बात करे लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त का तो जो सबसे पहला शुभ मुहूर्त रहेगा वो सयंक काल 05:34 से लेकर रात्री 8:13 तक का जो समय हैं यह लक्ष्मी पूँजन के लिए श्रेष्ठ समय होगा उसके बाद का जो समय हैं उसके बाद दूसरे मुहूर्त जो हैं वह रहेगा सयंकाल 05:50 से रात्री 07:47 मिनट तक का जो समय हैं वो लक्ष्मी पूजन के लिए श्रेष्ठ माना गया हैं, तीसरा लक्ष्मी पूजन करने का जो समय होगा यह सिंह लगन समय होगा मध्य रात्री के बाद 12 :20 मिनट से लकर 2:36 मिनट तक का समय रहेगा।

दोस्तो ये जो तीन मुहूर्त है इनके अलावा एक ऐसा मुहूर्त हैं जो सर्वश्रेष्ठ हैं, सर्वोत्तम हैं माँ लक्ष्मी की पूँजा करने के लिए ये ऐसा समय होगा जिसमे प्रदोश काल भी हैं, स्थिर लग्न भी होगा, कुम्भ का स्थीर नावांस होगा ये जो शुभ संयोग है यह बनेगा सयंक काल 06:02 मिनट से लेकर के 06:15 तक। तो दोस्तो आप जिस भी मुहूर्त में माँ लक्ष्मी जी की पूजा करें तो साफ धुले हुए वस्त्र धारण करके पूर्ण मन से पूँजा करें क्योकि माँ लक्ष्मी जी की कृपा जीव पर होना बहुत ही जरूरी हैं क्योकि अगर लक्ष्मी माँ की कृपा नही होगी किसी जीव पर किसी व्यक्ति पर तो वह दरिद्र का रूप होता हैं।

माँ लक्ष्मी पूँजा के समय ध्यान दे ये बात

1.) सबसे पहले आपको ये बात ध्यान रखनी है कि जिस स्थान पर लक्ष्मी माँ, गणेश जी की मूर्ति आप बैठाने वाले है उस पर आप एक बार पोछा मारदे उसके बाद नीचे वस्त्र रखकर उनकी मूर्ति को स्थापित करें।

2.) पूजा स्थल पर माँ लक्ष्मी, भगवान गणेश की मूर्ति की मुख पूर्व दिशा मे हो और पूजा करने वाला अपना पीठ उत्तर की तरफ करके बैठे तो और भी फलदायी रहेगा।

3.) साथ ही साथ माँ लक्ष्मी की पूजा में चांदी के सिक्के, कमल का फूल आदि जरूर रखें, इससे आपके घर मे खुशियां, सुख समृध्दि, सौभाग्य आता हैं।

4.) दिवाली के दिन घर के किसी भी कोने में अधेरा ना रहें, पूँजा करते समय घर के पूरी खिड़की और दरवाजे को खोल दे, साथ ही साथ आप दिवाली के दिन घर पर ताला लगाकर कही घूमने ना जाए क्योकि दिवली के दिन माँ लक्ष्मी सबके घर मे प्रवेश करती हैं।

निष्कर्स 

तो दोस्तो आशा करती हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या कोई समस्या हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से समस्या हल कर सकते हैं हम आपकी जरूर मदद करेंगे। आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका। एक बार फिर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।