Diwali Offer On Car, Bike : किस बात का हैं इंतजार Royal Enfield, Hero समेत ये कंपनियां दे रही बंफर ऑफर

Diwali Offer On Car Bike : नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले दिवाली पर आए सानदार ऑफर्स के बारे में। दोस्तो जैसे कि आपको पता होगा हर साल धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारो के मौके पर कंपनियां कई तरह के ऑफर निकाला करती हैं। इस बार भी कार कंपनियां और मोटरसाइकिल, बाइक बनाने वाली कंपनियों नें टू-विलर और फोर विलर दोनो पर ही ढेड़ सारे ऑफर निकाले हैं। अगर आप भी अपने परिवार,घर मे गाड़ी, कार लाने की सोच रहे हैं तो आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला हैंक्योकि हो सकता हैं आपको ऐसे ऑफर के बारें में पता चल जाए और आप एक से दो लाख तक की छूट का फायदा भी उठा लो। आज के इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िएगा।

Diwali Offer On Car Bike
Diwali Offer On Car Bike

Diwali Offer On Car Bike

सबसे पहले जान लेते हैं कि कंपनिया फेस्टिव सीजन अभी कितना डिस्काउंट दे रही हैं तो अगर पूरा देखा जाए अलग-अलग मॉडल पर 25,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं कंपनिया। कार मॉडल और डीलरशिप लोकेशन के आधार पर, 2022-2023 में जो छूट जितनी मिली थी उससे भी ज्यादा में मिल रही हैं लगभग 40-50 प्रतिशत औसत मे बड़ोत्तरी देखने को मिली हैं। कुछ मॉडल पर 75 प्रतिशत तक की छूट बड़ गई हैं इसी तरह टू व्हीलर कंपनिया भी डिस्काउंट दे रही हैं।

कंपनियां आमतौर पर फेस्टिव सीजन में 5 तरह के डिस्काउंट ऑफर करती हैं –

  1. एक्सचेंज डिस्काउंट
  2. फेस्टिवल डिस्काउंट
  3. बैंक डिस्काउंट
  4. एक्सेसरीज डिस्काउंट
  5. वारंटी एक्सटेंड ऑफर

फोर-व्हीलर्स पर मिलने वाले ऑफर्स

4 Wheelers Offer
4 Wheelers Offer

1) मारुती सूजुकि 4 व्हीलर ऑफर :  फोर व्हीलर्स पर मिलने वाले अलग-अलग ऑफर के यहाँ मरुती कंपनी एक्सचेंज बोनस ऑफर दे रही हैं 10,000 से 20,000 रुपये का, साथ ही साथ कंज्यूमर ऑफर 20,000 से 35,000 रुपये का, और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा हैं 4,000 रुपये तक।

2)टाटा मोटर्स 4 व्हीलर ऑफर : दोस्तो अगर आप टाटा कंपनी की कोई भी कार खरिदते हैं तो आपको 100% ऑनरोड फाइनेंस के ऑफर आपको मिलेंगे मतलब एक रुपये भी आपको डाउनपेमेंट नही देना हैं। साथ ही साथ 3 साल और 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी, एक्सचेंज ऑफर अलग से और साथ ही में कॉर्पोरेटिव डिस्काउंट अलग।

3)हुन्डई कंपनी 4 व्हीलर ऑफर : दोस्तो हुन्डई कंपनी भी 10,000 हजार तक का एक्सचेंज बोनस दे रही हैं, साथ ही साथ कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 3,000 रुपये तक का ऑफर और साथ ही में कैश डिस्काउट पर 20,000 से 30,000 तक का ऑफर दे रही कंपनी।

4)महिंद्रा कंपनी 4 व्हीलर ऑफर : महिन्द्रा कंपनी इस दिवाली पर सबसे सानदार ऑफर दे रही हैं, महिन्द्र की XUV3WO, 4WO जो भी आप खरीदे तो इन सभी पर कैश डिस्काउंट मिल रहा हैं 58 हजार से 1.5 लाख तक का तो डाएरेक्ट छूट मिल रही हैं। साथ ही साथ 25 हजार तक की एक्सरीज आप फ्री मे ले सकते हैं और एक्सचेंज ऑफर भी महिंद्रा अलग से दे रहा हैं।

5)वोल्कर्सवगेन कंपनी 4 व्हीलर ऑफर : दोस्तो इस कंपनी की तरफ से 4 साल तक की स्टैंडर्ड वारंटी मिल रही हैं। साथ ही साथ 4 साल रोड साइड असिस्टेंस मिल रहा हैं और 3 साल की फ्री सर्विस दी जा रही हैं।

टू-व्हीलर्स पर मिलने वाले ऑफर्स 

Bikes Diwali Offer
Bikes Diwali Offer

हीरो कंपनी टू-व्हीलर ऑफर : दोस्तो हीरो कंपनी एक्सचेंज ऑफर बोनस 5,000 रुपये तक का दे रही हैं। कैश डिस्काउंट पर 5500 रुपये का ऑफर दे रही हैं। अभी अगर आप बाइक खरीदते हो तो आपको पे इन करना शुरू करना हैं 2024 में बाय नाउ पे इन 2024 और साथ ही साथ फाइनेंस के लिए ब्याज दर 6.99 प्रतिशत पर आपको हीरो बाइक मिल रही हैं।

हॉन्डा कंपनी टू-व्हीलर ऑफर : हॉन्डा कंपनी ने भी बहुत ही अच्छे ऑफर निकाले 0 डाउन पेमेंट के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई , और फाइनेंस के लिए ब्याज दर 6.99 प्रतिशत का और 10 प्रतिशत कैशबैक अप-टू 5,000 रुपयें।

टीवियस कंपनी टू-व्हीलर ऑफर : टीवियस में डाउन पेमेंट ऑफर 55,00 रुपये का बस दे रही हैं और बाकी 6,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट अलग से मिल जाएगा

निष्कर्स

दोस्तो ये थी हमारे आज के इस आर्टिकल की पूरी जानकारी अगर आपके मन में कार वाहनो से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछे हम आपकी मदद करेंगे। ये आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो तक जरूर शेयर करें। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।