Diwali Best Business Ideas: दीपावली में शुरु करे यह काम 2 महिने में बन जाएगे लखपति

Diwali Best Business Ideas : नमस्कार दोस्तो,अगर आप इस बार दीपावली जैसे शुभ त्योहार पर कोई बड़ा बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए हैं । क्योकि आज मै आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया लेकर आई हूँ। जिसमे आपका इस त्योहार मे मुनाफा काफी ज्यादा बड़ जाने वाले हैं । साथ ही साथ छठ पूजा भी आने ही वाली हैं तो आप जल्द से जल्द यह बिजनेस को शुरू करने मे लग जाएं विश्वास मानिये आपका प्रॉफिट ही प्रॉफिट होगा इस बिजनेस शुरू करने से ।

best deepawali idia
best deepawali idia

Diwali Best Business Ideas

दोस्तो आजकल सभी लोग एक बड़े व्यवसाय के तलाश मे रहते हैं । व्यवसाय करना तो हर कोई चाहते है लेकिन व्यवसाय मे लगने वाली पूँजी एवं मुनाफे को देखते हुए हार मान लेते है । लेकिन आपको मैं जो बिजनेस आईडिया के बारे मे बताने जा रही हूँ उसमे काफी कम पूँजी लगने वाली हैं । और अगर मुनाफे की बात करें तो 50 से 70 हजार आप इस बिजनेस से असानी से कमा सकते हैं । तो चलिए बिना किसी देरी के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और बात कर लेते हैं इन दिनो अधिक से अधिक चलने वाले बिजनेस के बारे में ।

1)इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स का व्यवसाय : दोस्तो अगर हम बात करें बिजनेस आईडिया की तो आपके लिए इन दिनो इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स का व्यवसाय बहुत ही मुनाफे वाला बिजनेस हो सकता हैं और यह बिजनेस आईडिया के लिए विकल्प काफी अच्छा हैं ।दोस्तो आप सभी तो जानते ही होंगे की दिवाली मे सभी लोग अपने-अपने घरो को सानदार लाइट्स से सजाते हैं । और मार्केट मे लाइट्स काफी महँगे दामो मे बिकती हैं खास कर दीपावली जैसे त्योहारो पर तो आप बिल्कुन भी देरी ना करें जल्द से जल्द शुरू करे यह बिजनेस ।

मै आपको बता दूँ कि इस व्यवसाय को आप होलसेल और रिटेल किसी भी तरह से शुरू कर सकते हैं । अगर इस बिजनेस की प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छी हैं ।

Business Profit And Business Investment : दोस्तो इलेक्ट्रॉनिक की लाइट ना केवल दीपावली बल्की हमेशा सालो साल लाइट्स की जरूरत बढ़ती रहती हैं तो आपका व्यवसाय कभी भी रुकेगा नही बल्की दिनो दिन और भी बढ़ता जाएगा । बात कर लेते हैं बिजनेस की कमाई के बारे में इस बिजनेस मे आपको 50 से 70 हजार तक की कमाई आराम से हो जाएगी । आगे अगर बात करले बिजनेस मे लगने वाले इन्वेस्टमेन्ट की तो 40 से 50 हजार के आस पास की लागत पर यह व्यवसाय शुरू हो सकता हैं ।

Business Idea 

2) मिट्टी के दिये का बिजनेस : आप सभी तो जानते ही होंगे की दीपावली पर मिट्टी के दिया कितना ज्यादा खरीदे जाते हैं तो अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हो तो आपके लिए मिट्टी के दिये का व्यवसाय काफी अच्छा हो सकता हैं । मिट्टी के दिया ना केवल दिवाली बल्की हर त्योहारो मे आजकल उपयोग मे आते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं । आप मिट्टी के दिये को अपने घर मे अपने हाथो से भी बना सकते हैं । अगर आपको नही बनाना आता तो आप मशीन का भी उपयोग कर सकते हैं। मिट्टी के दिये को आप रंग बिरंगे कलर से आप सजा सकते हैं और अधिक से अधिक दामो मे बेच सकते हैं ।

Business Profit And Business Investment : दोस्तों अगर आप मिट्टी के दिये का व्यवसाय शुरू करने का सोचते हैं तो आपको हमारी एक बात ध्यान मे रखना काफी ज्यादा जरूरी हैं कि आपको  मिट्टी के दिये के लिये एक सुरक्षित जगह निश्चित  करना पड़ेगा। और अगर बात करें बिजनेस के प्रॉफिट के बारे मे तो मै आपको बता दूँ कि आप महीने का 30 से 40 हजार रुपये आराम से कमा सकते हैं । बिजेनस मे लगने वाले लागत की बात करे तो 20 से 25 हजार के आसपास मे यह व्यवसाय शुरू हो सकते हैं।

तो दोस्तों यह थें हमारे कुछ बिजनेस आईडियाज आशा करती हूँ कि आपको हमारा बिजनेस आईडिया पसंद आया होगा। आप इस बिजनेस आईडिया को अपने दोस्तो से भी शेयर कर सकते हैं । दोस्तो अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकरी चाहिए होगी तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से कॉमेन्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है । हम आपकी जरूरी मदद करेंगे । धन्यवाद दोस्तों ।