Covid-19 JN.1 : भारत में फिर कोरोना का अलर्ट चेतावनी-मास्क की सलाह
Covid-19 JN.1 : नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए डरा देने वाली खतरनाक खबर लेकर आए हैं। जी हाँ दोस्तों आपको बता दे भारत में एक बार फिर कोरोना मठराया। कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट से दहशत में दुनिया, केरल में भी मिला मरीज अब आएगी नयी लहर और दुनिया है खामोश आखिर ये कोरोना क्यो आ गया वापिस इसमें 5 बड़े अपडेट सामने आए हैं जिसकी चर्चा हम अपने आर्टिकल में करने वाले हैं। तो इस आर्टिकल पर अंत तक जरूर बने रहें।
Covid-19 JN.1
दोस्तो भारत में कोरोना एक बार फिर से आ चुका है पिछले 24 घंण्टो में पाँच लोगो की मौत हुई 335 नए मामले सामने आए केरल में जो हाली में नया वैरेंएंट सामने आया था उसके चलते भारत से लेकर सिंगापुर तक फिर से कोरोना का माहौल डरावना बन गया है। इस नए वैरिएंट का नाम हैं JN.1 जी हाँ ये वैरिएंट मासूम लोगो को अपना शिकार बना रहा हैं। दोस्तो हमेशा जब भी कोरोना की नई लहर आती हैं वो दिसंबर माह में ही आती हैं जब सर्दी का मौशम आता हैं तभी कोरोना भी आ जाता हैं।
स्वास्थ मंत्रालय द्वारा चेतावनी
देश में स्वास्थ मंत्रालय द्वारा और हेल्थ विशेश्ज्ञो द्वारा भी फिर से लोगो के लिए चेतावनी जारी की गई हैं कोरोना इस नए Covid-19 JN.1 वैरिएंट से दुनिया भर में फिर कोरोना का दहशत मच गया हैं। क्या फिर से कोरोना की नई लहर आएगी आखिर क्या कहना हैं एक्सपर्ट का इसपर ही 5 बड़े अपटेड सामने आया हैं।
UP समेत देश में 5 मौते
कोरोना एक बार फिर से उठा रहा सर कोरोना का लेटेस्ट अपडेट जो आया हैं उसपर उत्तरप्रदेश समेत देश में 5 लोगो की मौत हुई कोरोना के चलते और पिछले 24 घंण्टो के चलते देश में कोरोना के 335 नए मामले दर्ज किए गए जा चुके हैं। ये बहुत ही डराने वाली खबर सामने आई हैं। इस तरह में क्या होगा हमारे देश का क्या फिर से 2020 जैसे ही कोरोना करोड़ो को सपेट में ला सकता हैं।
Most Shocking News: पुरे देश के लिए आई बहुत ही डराने वाली खबर सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट
WHO ने जारी की एडवाइजरी
केरल और भारत में कोरोना के मरीज देखते ही WHO ने भी एक एडवाइजरी जारी की हैं क्योकि जैसे ही 335 कोरोना के मामले सामने आए उसके बाद एक्टिव मरीजो की संख्या बढकर 1,701 हो गई हैं। ऐसे मे WHO नें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को फिर से कहां है। संग्ठन ने सभी प्रवाहित देशो को कड़ी निगरानी और टेस्टिंग जारी रखने के लिए कहाँ हैं।
मास्क पहँनने की एडवाइजरी जारी
कर्नाटक राज्य में केरल में केसो की रफ्तार को देखते हुए मास्क पहनने की सलाह दी क्योकि आपको पता होगा कि केरल पहला ऐसा राज्य था जब कोरोना सामने आया था तो सबसे पहले केरल के लोग ही इसके चपेट में आए थे। हालांकि JN.1 जो हैं ना वो चीन से ही हमारे देश भर में आ चुका हैं। वैसे तो अभी तक किसी भी चीज मे प्रतिबंध नही है लेकिन लोगो को मास्क पहनने की सलाह दी गई हैं।
देश में कोरोना की स्थिति
- कंफर्म केस – 4.50 करोड़
- रिकवरी केस – 4.44 करोड़
- एक्टिव केस – 1701
- मौते – 5.33 लाख
ध्यान दें – दोस्तो हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in में आपको तमाम महत्वपूर्ण जानकारी जानने को रोजाना मिलती हैं। तो हमारे इस साइट को जरूर फॉलो करें और शेयर करें जिससे कई लोगो को महत्वपूर्ण सूचना समय से पहले मिल सकें। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका।