NEWS

CM Shocking News : शिवराज मामा ने कहां कुछ मांगने से बेहतर, मुझें मरना पसंद, जाने इसके पीछे की वजह

CM Shocking News

CM Shocking News : नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको शिवराज सिंह के कुछ बयानो के बारे मे बताना चाहते हैं जो की शिवराज मामा ने भाषण देने के दौरान दिया हैं आपको बता दे शिवराज सिंह चौहान ने भाषण के दौरान कहाँ कि बड़ी विनम्रता के साथ कहता हूँ शिवराज सिंह चौहान ने कहां – अपने लिए कुछ मांगने से बहतर मै मरना पसंद करूंगा। तो ऐसा कहने के पीछे आखिर वजह क्या हैं इसके बारे में हम आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं। तो चलिए आज इस लेख की शुरुआत करते हैं और जानते हैं शिवराज मामा के दुखी भरें वचनो के पीछे की वजह।

CM Shocking News

CM Shocking News

CM Shocking News

दोस्तो CM की कुर्सी जाने के बाद पहली बार Shivraj Singh Chauhan आए सामने, इशारो ही इशारो में दिल्लीं को ये संदेश दे गए। आपको बता दे इस कड़वे वचनो के पीछे वजह यह हैं कि शिवराज मामा किसी से कुछ लेने की चाहत नही रखते हैं, उन्होने के कहाँ माँगना मेरा काम नही हैं और कहाँ कि इसलिए मैने कहाँ था कि मै दिल्ली नही जाऊंगा। शिवराज सिंह चौहान भाषण देते हुए कहे मेरा मन आनंद और संतोश से भरा हुआ हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशिर्वाद से और हमारी लाडली बहनो के सहयोग के कारण मै इतने बड़ें मुकाम तक पहुंचा।

इसे भी पढ़ें – Ladli Behna Yojana Shocking News : क्या बंद हो जाएगी लाडली बहना योजना जाने क्या हैं वजह

शिवराज सिंह चौहान ऐसे कई बड़ी घोषणाएं की है कि आज तक के सफर में मैने ऐसे बहुत से योजनाए अपने मध्य प्रदेश में शुरु की हैं जिसका लाभ में यहाँ कि बहना एवं बेटियो को दिया जा रहा हैं। लाडली बहना योजना और संबल योजनाएं जैसी कई योजना किसानो के लिए भी चलाई गई हैं जिससे कोई भी सक्त रोड पर पैडल नही गया हैं।

इसें भी पढ़ें – MP New CM : विजेता की जीत सें, हर कोई हैरान शिवराज नें मोहन को पहनाया कमल का हार

Shivraj Singh Chauhan Speech (बड़ी घोषणाएं)

और साथ ही यह भी कहाँ कि कोरोना जैसे संकट में भी मैने लोगो को सांभाले रखा साथ ही भारी आवाज में उन्होने कहां कि मेरे अंदर जितनी भी छमता थी, सामर्थ था मैने उसे पूरा झोक के अपने प्रदेश के लिए और लोगो के लिए काम किया, मैने प्रदेश के कल्याण के लिए अपने आपको उनके लिए झोक दिया था। हाइवे वाली सड़के बनवाई, आंधेरो के घेरो से निकाल कर उंजालो के नई दुनिया में हम मध्यप्रदेश में लेकर आए, कई क्षेत्रो में चमत्कार भी हुआ ऐसा सभी कहते हैं, बाकी GDP संबंधित कई अन्य घोषणाए शिवराज सिंह चौहान ने दिया और जनता के मन को जीत लिया।

सारांश

ध्यान दें – आज के इस आर्टिकल में CM Shocking News से संबंधित कई बड़ी जानकारी दी गई हैं। जिसें मै आशा करती हूँ कि आपको पसंद आयी होगी जिसे आप सोशिल मीडिया के साथ शेयर जरूर करें। ऐसे ही कई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए SarkariHelp.in से जरूर जुड़े रहें।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *