Bihar Liquor News 2023: अब दोबारा से बिकेगी बिहार में शराब, नीतीश कुमार का फैसला

Bihar Liquor News 2023: बिहार सरकार ने काफी दिनों से बिहार में शराब को बैन कर रखा है। एक समय था जब बिहार में जगह-जगह पर शराब मिलती थी। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में दोबारा से शराब शुरू होने जा रही है।

Liquor Unban in Bihar 2023
Liquor Unban in Bihar 2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराब को पूरी तरह से बैन कर रखा है, लेकिन अब दोबारा से सरकार बिहार में शराब को शुरू करने वाली है। बिहार में शुरू में शराब पर जब बैन लगा तो सबकों लगा कि बिहार में शराब का बैन होना पूरी तरह से नामुमकिन है, लेकिन नीतीश कुमार ने इस पर काफी सख्ती दिखाई है। आइये दोबारा से बिहार में शराबबंदी को हटाने जा रही सरकार के इस फैसलें के बारे में आपको बताते है।

Liquor Will Unban in Bihar 2023

बिहार में शराब पर लगी शराबबंदी को लेकर के नीतीश कुमार को भाजपा और कांग्रेस ने लगातार घेरा है, जिसको लेकर के नीतीश कुमार बिहार से बैन को हटाने की सोच रहें है। बिहार में बनी गठबंधन की सरकार के बाद से ही नीतीश कुमार के शराबबंदी को लेकर के सख्ती कम होेती जा रही है। कई जगहों पर अब बिहार में शराब बिकने लगी है, तथा साथ ही काफी ज्यादा दबाव के चलते अब नीतीश कुमार बिहार में दोबारा से शराब को शुरू करने वाले हैै।

Bihar Liquor News 2023

महागठबंधन की सरकार  में शामिल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में शराब पर लगाये गये प्रतिबंधों के विरूध्द समीक्षा की मांग की है। उधर तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए कहा कि प्रदेश में शराब हर जगह मिल रही है। कांग्रेस का कहना है कि बिहार में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां पर शराब न मिलती हो, और उन्होने कहा है कि यदि बैन पूरी तरह से नहीं लगा सकते तो प्रतिबंध को हटा दिया जाए। जिसके चलते देखा जा रहा है कि जल्द ही बिहार में शराबबंदी को हटा दिया जाएगा।