Best Business Idea : ये बिजनेस गरीब से बना देगा अमीर नही चाहिए कोई दुकान ना कोई मशीन

Best Business Idea : नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जो बहुत ही कम लागत के साथ शुरु होगा और बहुत मोटा पैसा कमा कर देगा तो अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपका कम से कम लागत में अच्छा खाशा बिजनेस शुरु हो सके। देखिए दोस्तों आज कल के जमाने में अमीर वही इंसान है जिसके घर में कोई एक बिजनेस मेन हैं क्योकि सरकारी नौकरियों में तो इतना पैसा है नही कि वो आपको गरीब से अमीर बना दें आज के जमाने में बिजनेस ही एक ऐसा व्यापार है जिससे लोग लाखो रुपये का महीना कमा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट बिजनेस आईडिया के बारे में बताऊँगी जिसमें काफी कम इन्वेस्टमेंट हैं तो चलिए शुरु करते हैं।

Best Business Idea
Best Business Idea

Popcorn Business Idea

दोस्तों जिस बिजनेस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो है पॉपकॉर्न बनाकर बेचने का बिजनेस, पॉपकार्न बिजनेस यानी खुद का पॉपकार्न का ब्रांड आपको शुरु करना हैं। भारत में पॉपकार्न बच्चों से लेकर बूढ़ो तक को खाने के लिए पसंद किया जाता हैं। इसलिए भारतीय बाजार में पॉपकार्न बहुत तेजी से बिकता हैं। अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हो तो आप कम लागत में काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

 How To Start & Make Popcorn Business 

दोस्तों पॉपकार्न बनाना काफी आसान हैं। इस बिजनेस को कोई भी शुरु कर सकता हैं चाहे वो महिला हो या कोई पुरुष। दोस्तों सबसे पहले पॉपकार्न बनाने के लिए आपको मक्के के दाने, तेल या घी, हल्दी, नमक, गर्म मसाला या चाट मसाला इन सभी सामग्री की आवश्यकता होती हैं। दोस्तों आप पॉपकार्न बनाने की प्रक्रिया अपने फोन के यूट्यूब चैनल के मदद से सीख सकते हैं। दोस्तो पॉपकार्न बनाने के बाद आपको पॉपकार्न को पैक करना हैं मतलब आपको 50 ग्राम के पैकेट बनाने हैं और उस पर अपने ब्रांड का स्टीकर चिपकाना होगा।

उसके बाद अगर आप पॉपकार्न का स्टॉल टाइप का लगाकर पॉपकार्न को 20 रुपये प्राइज से बेज सकते हैं या फिर आप अपनी पॉपकार्न की पैकेट को होलसेल द्वारा 15 रुपये रेट से इसे बेच सकते हैं। इस प्रकार से आपकी रोजाना की कमाई इस बिजनेस से कर सकते हैं। दोस्तो आप चाहे तो इसे सिनेमा हॉल मे भी अपनी दुकान खोल सकते हैं क्योकि वहाँ तो हर रोज 10,000 तक की कमाई यू हो जाएगी।

बिजनेस मुनाफा एवं लागत

इस व्यवसाय में आपको काफी कम लागत लगने वाली हैं। मै आपको बता दूँ कि आपको मक्के के दाने खरीदना होगा जो कि आप मार्केट से आसानी से खरीद सकते हो शुरुआती दिनो में आप 5,000 रुपये के मक्के के दाने खरीद सकते हैं और वही आपका पैकेजिंग का पैसा जोड़ ले तो पूरा मिला कर आपका 10,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट आएगा। और वही अगर पॉपकार्न के बिजनेस में कमाई की बात करें तो अगर आप महिने में 300 पैकेट पॉपकार्न की बेच कर आप महिने का 70,000 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 300 पॉपकार्न की पैकेट बेचना कोई बड़ा काम नही हैं आप 3 से 4 चार दुकान से नेटवर्क बना लेते हो तब भी आप 300 पैकेट आराम से बेच सकते हैं। 

Disclaimer

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पॉपकार्न बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी दी हैं आशा करती हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूँछना होगा तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे। तो दोस्तो मिलते है आपसे अगले आर्टिकल में।