Berojgari Bhatta 2023 : बेरोजगारी भत्ता का ऐलान 5000रूपये प्रतिमाह
बेरोजगारी भत्ता का ऐलान 2023 : यदि आप भी बेरोजगार हैं तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। बेरोजगारों के लिए सरकार वैसे तो बहुत कुछ करती रहती है,पर बेरोजगारी को रोजगारी में बदलने के लिए भी बेरोजगारों को काफी मसक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता एक दवा की तरह है। बेरोजगारी भत्ता को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। आइये इस पोस्ट के माध्मम से जानते है कि कहां और किन लोगों को मिलेगा ये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
Berojgari Bhatta 2023
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने ये बेहद अच्छी पहल की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को सम्बोधित करते हुए यह पहल शुरू की है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को अब बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इससे बेरोजगारों में खुशी की लहर है। तथा यह नए वित्त वर्ष से शुरू करने का ऐलान किया है।
Berojgari Bhatta Details
देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बेरोजगार युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ये सौगात दी है। आपकों बता दें कि इस घोषणा में निर्धारित बेरोजगारी भत्ता राशि की घोषणा नहीं की गई है। यह घोषणा छत्तीसगढ़ सरकार ने ट्वीट के जरिए जारी की है। सरकार ने यह नहीं बताया है कि यह बेरोजगारी भत्ता के लिए क्या क्या पात्रताएं है व किन लोगों को कब तक यह बेरोजगारी भत्ता मिलता रहेगा। लेकिन सरकार इसे नये वित्तीय वर्ष से शुरू कर देगी। यह पहल अभी छत्तीसगढ़ की सरकार ने किया है और साथ ही साथ ऐसे ही बेरोजगारी भत्ते का ऐलान राजस्थान सरकार, महाराष्ट्र सरकार व जल्द ही और राज्य की सरकारें भी करने वाली हैं।