Bennalli Emperial 400: रायल इनफील्ड को कहिए बाय-बाय, आ गई होश उड़ाने इटली की बेनेली

Benneli Imperial 400: रॉयल इनफील्ड एक ऐसी बाइक है जिसे शायद ही कोई बाइक का शौक रखने वाला न चलाना चाहता हो। इन बाइक ने पिछले काफी समय से भारतीय बाइक बाजार में अपना दबदबा बना करके रखा हुआ है, क्योंकि इसके टक्कर की कोई बाइक भारतीयों को पसंद ही नहीं आती और न ही कोई बाइक बाजार में उपलब्ध है जो कि रॉयल इनफील्ड को टक्कर दे सके।

New Bennalli Imperial 400
New Bennalli Imperial 400

लेकिन अब रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने इटली से बेनेली इंपीरियल आ गई है। जिसके शानदार फीचर्स और लुक्स के आप दीवाने हो जाएंगे, और हो सकता है आप रॉयल इनफील्ड को भी भूल जाएं। आइये आपको इस बाइक के शानदार फीचर्स के बारे में बताते हैं तथा बाइक से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहें हैं।

Royal Enfield Classic 350 v/s Bennalli Imperial 400 ( Design )

सबसे पहले बात करते है इन बाइक्स के लुक के बारे में। दोनो बाइक पुराने जमाने की रेट्रो डिजाइन पर है। डिजाइन के मामले में दोनों बाइक्स में कुछ खास अंतर नहीं है दोनों लगभग एक जैसी ही है। हेडलाइट्स, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, स्पोक व्हील्स सब एक जैसे ही है।

Royal Enfield Classic 350 v/s Bennalli Imperial 400 ( Engine )

इंजन की बात करें तो रॉयल इनफील्ड ने कुछ समय पहले अपने इंजन में कई सारे बदलाव किये थे। जैसे कि जे-प्लेटफॉरम पर बेस्ड इंजन। रॉयल इनफील्ड ने बाद में इसी इंजन को मीटियर 350 और हंटर 350 में भी इस्तेमाल किया है। बेनेली इंपीरियल 400 के इंजन की बात करें तो इसमें हाई पावर 374cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। दोनों इंजन में 6000RPM पर 21PS की पावर और 3500RPM पर 29 NM टॉर्क पैदा करता है।

Royal Enfield Classic 350 v/s Bennalli Imperial 400 ( Features)

दोनों बाइक्स में एनालॉग इंसट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, साथ ही एक छोटा सा डिजिटल डिसप्ले भी मिलता है। क्लासिक में जहां 350 में यूएसबी चार्जिंग सिस्टम है वहीं इंपीरियल 400 में टैकोमीटर दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350 v/s Bennalli Imperial 400 ( Price )

इन दोनों बाइक्स की प्राइज की बात करें तो जहां रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 की एक्स शोरूम कीमत 1.90 लाख से अब 2.21 लाख हो गई है। बेनेली इंपीरियल 400की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख है जो कि रॉयल की तुलना में थोड़ा सा ज्यादा है।

दोनों की बात करें तो लगभग सब कुछ एक जैसा ही है लेकिन बेनेली इंपीरियल 400 रॉयल इनफील्ड को बाजार में टक्कर जरूर देगी। कैसी लगी आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी हमें जरूर बताएं।