Bank Importent News 2023: एक क्लिक में पूरा अकाउंट हो जाएगा खाली, सावधान न करें ये गलती- Very Useful
Bank Importent News 2023: यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से पैसों का लेन देन करते हैं तो जरा सावधान हो जाइये आपकी एक गलती आपके पूरे जीवन की कमाई को डुबा सकती है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक(PNB) ने बीतें शनिवार को अपने ग्राहको से अनुरोध किया है पीएनबी के नाम से प्रसारित हो रहे फर्जी संदेशों की एक एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके जरिए बैंक ने कहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पीएनबी की 130वीं वर्षगांठ पर सरकारी वित्तीय सब्सिडी दी जा रही है ऐसा फर्जी संदेश फैलाया जा रहा हैं।
इस फर्जी संदेश पर बैंक ने कहा है कि ये पीएनबी का नाम इस्तेमाल करके धोखाधड़ी करने के लिए किया जा रहा है। जिसके जरिए आपके अकाउंट से पैसों को पूरा तरह से खाली किया जा सकता है। पीएनबी ने इसपे सख्त एक्शन लेते हुए सभी ग्राहको को ये सलाह दी है कि इस तरह के फर्जी संदेश से सावधान रहें, विशेष रूप से सोशल मीडिया के तहत दिये गये संदेश से
PNB Bank Importent News
पंजाब नेशनल बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि किसी तरह की लिंक या संदेश के जरिए आपको फर्जीवाड़ें का शिकार बनाया जाएगा, लेकिन आपको इन फर्जीवाड़ें से पूरी तरह से बचना है पीएनबी जल्द ही इस फर्जीवाड़ें का पर्दाफाश करने पर प्रयासरत हैं।
बैंक ने कहा है कि किसी भी फोन कॉल, ईमेल, या असुरक्षित संदेश का जवाब न दें जिसमें आपसे आपकी गोपनीयता, व्यक्तिगत जानकारी या वित्तीय जानकारी मांगी जाए तो उसे आपको बिल्कुल भी नहीं शेयर करना है अन्यथा आपका एक गलत क्लिक या गलत कदम आपके जीवन भर की कमाई पर पानी फेर सकता है और तुरन्त ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
बैंक ने इसके लिए प्रयास करने शुरू कर दिये है ताकि जल्द से जल्द इस समस्या का सामना किया जा सकें क्योंकि कुछ लोग इस फर्जीवाडे़ं के जरिए अपनी जमा राशि को खो चुके हैं, तो आप सावधान और सतर्क रहिए। कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी हमें ये भी बताएं।