Bajaj Pulsar LS 135 : धाकड़ बाइक मचा हंगामा होगी जल्द लॉन्च जाने कीमत से लेकर फीचर डिटेल


Bajaj Pulsar LS 135 : नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले हैं Bajaj Pulsar LS 135 बाइक के बारे में जिसे बजाज कंपनी इंडिया के बाहर इंटरनेशनल मार्केट पर 125 के नाम से बेचती है। लेकिन दोस्तों यहां पर मैं आपको बता दूं की इस LS 135 को बजाज कंपनी ने हमारे इंडियन मार्केट पर पहले भी लॉन्च किया था। लेकिन दोस्तों यह बाइक हमारे इंडियन मार्केट से कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई। जिस वजह से बजाज कंपनी ने इस बाइक को डिस्कंटीन्यू कर दिया था। लेकिन दोस्तों बजाज कंपनी फिर से फाइनली इस एलएस 135 को हमारे इंडियन मार्केट पर धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। इसके बारे में आज के इस आर्टिकल पर मैं आप लोगों को जानकारी दूंगी।

Bajaj Pulsar LS 135 New Modal
Bajaj Pulsar LS 135 New Modal

Bajaj Pulsar LS 135

सबसे पहले दोस्तों हम लोग Bajaj Pulsar LS 135 बाइक के लुक्स के बारे में बात करें तो बाइक का जो लुक है यह तो दोस्तों आप लोग को एक्जेक्टली पहले की तरह ही देखने को मिलेगा। लेकिन दोस्तों बाइक में अब आप लोग को नए कलर एंड ग्रैफिक्स वगैरा देखने को मिलेंगे जिस वजह से बाइक जो हैं अब ज्यादा रिफ्रेशिंग अट्रैक्टिव लगने वाली है। इसके अलावा दोस्तों फीचर्स के बारे में बताऊँ। तो Bajaj Pulsar LS 135 बाइक पर दोस्तों अब आप लोग को काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Bajaj Pulsar LS 135 Features

Bajaj-Pulsar-135-LS
Bajaj-Pulsar-135-LS

जैसे दोस्तों Bajaj Pulsar LS 135 बाइक पर आप लोग को फुली डिजिटल मीटर कंसोल दिया जाएगा। जिस पर दोस्तों आप लोग को बहुत से इनफॉरमेशन तो मिलेंगे ही साथ बाइक पर दोस्तों आप लोग को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। इसके अलावा दोस्तों हो सकता है कि आप लोग को इस बाइक पर फ्रंट पर जो है एलइडी का हेडलैंप सेटअप देखने को मिले और कहां जा रहा है दोस्तों Bajaj Pulsar LS 135 बाइक पर आप लोग को सिंगल चैनल ABS देखने को मिल सकता है। इसके अलावा दोस्तों बाइक पर आप लोग को यूएसबी चार्जिंग पॉइंट के साथ जो है सेफ्टी वाइस साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर भी देखने को मिलने वाला है।

Bajaj Pulsar LS 135 Engine & Mileage

Bajaj Pulsar 135 LS 2024 Modal
Bajaj Pulsar 135 LS 2024 Modal

बात की जाए दोस्तों Bajaj Pulsar LS 135 बाइक के इंजन के बारे में तो बाइक पर दोस्तों आप लोग को 135सीसी का इंजन देखने को मिल सकता है। या फिर कहां जा रहा है कि बाइक पर आप लोग को NS 125 वाला भी इंजन देखने को मिल सकता है। 12 से 13bhp तक की पावर रहेगी और यहां पर अगर मैं आप लोग को टॉर्क के बारे में बताऊँ तो लगभग दोस्तों 11nm के आसपास में रहने वाला है। Bajaj Pulsar LS 135 बाइक जो दोस्तों यह फाइव स्पीड गियर बॉक्स के सेटअप के साथ आएगी। जिसमें दोस्तों आप लोग को सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट तो दी जाएगी लेकिन माइलेज के बारे में बताओ तो लगभग दोस्तों आप लोग को 50kmpl के आसपास में देखने को मिलेगा।

Bajaj Pulsar LS 135 Price & Launch Date

pulsar-135-ls
pulsar-135-ls

बात करे Bajaj Pulsar LS 135 बाइक के प्राइजिंग के बारे मे बाइक की जो प्राइज हैं तो लगभग दोस्तो 125000 से लेकर 130000 के आसपास में एक्सपेक्टेड इस बाइक की प्राइसिंग बताई जा रही है। और लॉन्च के बारे में बताऊँ तो इस Bajaj Pulsar LS 135 बाइक को दोस्तों 2024 के थर्ड क्वार्टर या फिर फोर्थ क्वार्टर तक बजाज कंपनी हमारे इंडियन मार्केट पर लॉन्च कर सकती है।