Bajaj Platina CNG Bike : सभी बाइको को टक्कर देने आ रही है बजाज की CNG Platina 110

Bajaj CNG Bike : नमस्कार दोस्तो, आप सभी तो जानते ही हैं पर्यावरण को बचाने के लिए सभी देश कार्बन एमिशन को कम करना चाहते हैं।और हमारे देश पेट्रोल डीजल जैसे गैसो से कितना ज्यादा प्रदूसित हो चुका हैं। यही सब को देखते हुए बजाज कंपनी अपनी नई मोटरसाइकिल CNG के साथ लान्च कर रही हैं । तो आज का यह आर्टिकल आपके सभी के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला हैं। अगर आप भी इस कोई CNG बाइक लेने का सोच रहे होंगे तो आपके लिए ये बेस्ट आप्शन हो सकता हैं इसके लिए आपको हमारा लेख ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Bajaj Platina CNG Bike
Bajaj Platina CNG Bike

Bajaj CNG Bike 

New Platina CNG Bike : दोस्तो बजाज कि Platina 110 ABS जो कि CNG बाइक जिसका इनटर्नली कोड नेम Bruzar 101 के नाम से अभी फाइनल स्टेज ऑप डेवलपमेंट हैं अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से जाता हैं तो ये आपको रोड पर दिखाई देगी 6 महीने से 1 साल के बीच में। मै आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि पहला प्रोटोटाइप बन के तैयार भी हो चुका हैं और बजाज कंपनी का प्लान है 110CC बाइक को डेवलप करने का जो कि औरंगाबाद फैकट्री मे बनाया जाएगा इस बाइक के लिए जो ब्रान्ड नाम सोचा गया हैं वो Platina को ही सोचा गया हैं कि प्लाटिना का ही एक्सटेंसिव वर्जन इसको रख्खा जाएगा।

Platina 110 CNG Bike 

Platina 110 CNG Bike : बजाज ने इस नई बाइक के Specific के बारे मे अभी कोई भी Information नही दिया हैं। लेकिन उन्होने बताया किस तरीके से हमारा देश सहन कर रहा हैं आज के समय मे Pollution की समस्या साथ ही साथ Fuel Import भी कितने ज्यादा बड़ रहे हैं और उसके साथ ही साथ बजाज ने बताया कि वो सबसे पहले थे जिन्होने CNG गैस का इस्तमाल अपने 3 Wheeler मे किया था और 90 प्रतिशत जो सेल होते हैं वो CNG 3 Wheelers ही सेल होते है।

Platina 110 New Modal
Platina 110 New Modal

Platina 110 Price

Platina 110 कीमत : दोस्तो सीएनजी मोटरसाइकिल की कीमत को लेकर बजाज कंपनी की ओर से अभी तक कुछ भी स्पष्ट तौर पर नही कहाँ गया है हालांकि सूत्रो के अनुसार इस नई सीएनजी बाइक की कीमत करीब-करीब 1 लाख रुपये के अंदर हो सकती है, साथ ही ये नई बाइक ऑटो इंडस्ट्री की ओर से मिडिल क्लास फैमली के लिए तोहफा होगी ।

बजाज के इस नई बाइक पर उन्होने कहाँ कि उनका इनटेंशन पूरा क्लीन है कि उनको क्लीनर फ्लूल जो है अपने प्लोटफोलिओ मे चाहिए जैसे कि चाहे वो ईवी हो, ऐथेनॉल हो, एलपीजी हो या सीएनजी । बजाज की ये नई बाइक पर 2 लाख तक की कैपासिटी बजाज होल्ड करना चाहेगा। बजाज के इस नई बाइक मे बेहतर कंट्रोल और स्थिरता देखने को मिलेगी ।

महत्वपूर्ण सूचना 

Bajaj Platina की ये जो बाइक है वो 100 से 110CC की होगी रनिंग Cost भी आधी हो जाएगी। बजाज सोच रहा है कि Government भी तोथा GST Rate मे कम ही करेगी इस वजह से और भी ज्यादा Affordable हो जाएंगे। Maruti Suzuki ने Government से request किया है कि CNG पे GST Rate को 18% से  कम किया जाए। बजाज कि यह बाइक उनके लिए ज्यादा अच्छी होगी जो लोग डिलिवरी मैन होते हैं उनके लिए ये बेस्ट रहेगी । क्योकि आप सभी तो जानते ही होंगे कि पेट्रोल के दाम दिन का दिन आसमान छूँ रहे है इस तरह मे सभी लोग CNG की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं।

निष्कर्स 

आशा करती हूँ कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना चाहिए तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। हम आपकी जरूर मदद करेंगे । हमारा ये आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका ।