Animal Box Office Collection : रणबीर की ‘एनिमल’ ने 425 करोड़ कमाई कर बजाया डंका, 5वें दिन कलेक्शन बना आंधी

Animal Box Office Collection : बॉलिवुड अभीनेता रणबीर कपूर ने एक बार  फिर से ये साबित कर दिया कि एक्टिंग के मामले में वो नंबर वन अभिनेता हैं। दोस्तों बॉलिवुड के अभीनेता रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ मूवी में बंपर कमाई करके इतिहास रच दिया। वही ‘एनिमल’ मूवी ने तीन दिनो मे ही बंपर कमाई की। ‘एनिमल’ मूवी में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ की कमई ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। दोस्तों आप सभी को बता दूँ कि रणवीर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बर्फी के बाद अब एनिमल ही ऐसी फिल्म है जो ताबड़तोड़ कलेक्शन की ओर बढ़ रही हैं।

Animal Box Office Collection
Animal Box Office Collection

Animal Box Office Collection

जितनी उम्मीदे लगाई गई थी ‘एनिमल’ मूवी के लिए उस अनुमान से कई ज्यादा ये फिल्म आगे निकली ऐसा हमारा नही बल्की रिपोर्ट्स का कहना हैं। बॉलिवुड ‘एनिमल’ मूवी संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी हैं। आपको बता दे कि इंडिया ‘एनिमल’ की बॉलीवुड मूवी ने अबतक 63 करोड़ से भी अधिक कमाई कर ली हैं। वही बात करें अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो ‘एनिमल’ बॉलिवुड की मूवी ने अब तक 116 करोड़ रुपये हाशिल किया हैं। ‘एनिमल’ मूवी ने लगभग 100 करोड़ का आंकड़ा बड़े ही आसानी से पार कर लिया हैं। दोस्तो रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ फिल्म ने इस लोगो दिलो मे राज कर लिया हैं रश्मिका मंदाना और रणबीर की कैमेस्ट्री को लेकर काफी ज्यादा चर्चा की जा रही हैं।

चौथे दिन एनिमल की वर्ल्डवाइड कमाई 400 करोड़ पार

‘एनिमल’ मूवी ने नॉन हॉलीडे पर वर्ल्डवाइड पर इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन चुकी हैं। आपको बता दे चौथे दिन ही ‘एनिमल’ की वर्ल्डवाइड 425.00करोड़ का आंकड़ा छू लिया हैं। बाकी आप तो जानते हि होंगे कि ‘एनिमल’ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फैंस की इतनी ज्यादा एक्साइटमेंट थी की ये एक्साइटमेंट सातवे आसमान पर पहुँच चुकी थी। फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की एक्टिंग के अलावा रश्मिका और रणबीर कपूर के कैमिस्ट्री के भी खूब चर्चे देखने को मिले हैं। साथ ही बॉबी देओल का भी किरदार खूब धमाल मचा रहा हैं। ‘एनिमल’ ने बॉलिवुड मूवीस के कई रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बस कुछ ही आकड़ो के लिए ये फिल्म बॉलिवुड मूवि की सबसे बंपर कमाई जाने वाली फिल्मो बनने से चूक गई हैं।

Animal Blockbuster Movie
Animal Blockbuster Movie

एनिमल फिल्म ने तीन दिनो मे ही रच डाला इतिहास

इस साल बॉक्स ऑफिस मे सबसे पहले शाहरुख की पठान ने फिर सनी देओल की गदर 2 ने, फिर सलमान खान की टाइगर-3 ने बम्पर कमाई की हैं। इन तीनो बॉलिवुड के फिल्मो में अपने फैन्स के सामने ऐसा कहर मचाया की सब देखते ही रह गए, इस फिल्म ने ऐसे कई रिकॉर्ड थोड़े जिनका मुकाबला कर पाना मुमकिन नही लग रहा था लेकिन वही रणबीर कपूर कि फिल्म ‘एनिमल’ ने 2023 का साल खत्म होते-होते इतिहास रच डाला तीन दिनो में ही इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई कर डाला।

एनिमल मूवी हाइलाइट्स

  • रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की ‘एनिमल’ ने तीसरे दिन उड़ाया गर्दा फिल्म की एक्टिंग  को देख फैन्स उतरे मंच पर।
  • ‘एनिमल’ फिल्म जवान मूवी से मात्र 4 करोड़ से पीछे रह गई वर्ना रणवीर कपूर की एनिमल मूवी आज तक बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म बनी होती।
  • हालांकि ‘एनिमल’ फिल्म ने रविवार को 3 दिनो में सबसे अधिक कमाई कर बाकी बॉलिवुड के फिल्मो को पछार डाला।
  • बॉलिवुड कि ‘एनिमल’ फिल्म ने तीसरे बॉक्स ऑफिस पर 71.46 करोड़ रुपये की कमाई की हैं, जो जबरदस्त हैं।
  • कुल मिलाकर एनिमल फिल्म ने 4 दिनों में 245.49 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।
  • इंडिया ने चार दिनो में ‘एनिमल फिल्म मे 292.60 ग्रॉस कलेक्शन किया हैं।

बाप-बेटे के रिश्ते की कहानी हैं एनिमल

‘फिल्म एनिमल’ की कहानी बाप-बेटे की ऐसी बॉन्डिंग पर है जो शुरुआत से ही नॉर्मल नही रही। आपको बता दूँ कि रणबीर कपूर इस फिल्म में बेटे का किरदार निभा रहे थें और वही अनिल कपूर उनके पिता थें और दोनो के बीच शुरुआती से ही एक दूसरे से नही बनती थी। इस वजह से अनिल कपूर ने रणबीर कपूर को बाहर पढ़ने के लिए भेज देते हैं उसके बाद जब रणबीर कपूर वापिस अपने पिता से मिलने घर आते हैं तो भी कुछ अनबन हो जाती हैं और अनिल कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर को थप्पर मार देते हैं इस तरह में उनके बीच फिर एक बार बहस हो जाती हैं। लेकिन रणबीर कपूर अपने पिता अनिल कपूर जो कि इस फिल्म मे पिता का किरदार निभा रहे होते हैं उनको बहुत ही मानता हैं। बेटे को बाप के प्रति अत्याधित स्नेह और प्रेम रहता हैं। और दोनो फिल्म के अंत में एक हो ही जाते हैं इस प्रकार से बाप-बेटे का रिश्ता फिर से एक बार जुड़ जाता हैं।

Animal Movie
Animal Movie

एनिमल ने अब तक किस भाषा में कितनी की है कमाई

‘एनिमल फिल्म’ मे अब तक हिन्दी भाषा में 216.64 करोड़ रुपये की कमाई की हैं और वही तेलुगू में 26.65 करोड़ का कलेक्शन रहा हैं। साथ ही बात करें तमिल मे तो इस फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया हैं, मलयालम में मात्र 4 लाख वही कन्नड़ में 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। लोगो को ये मूवी इतनी ज्यादा पसंद आ रही हैं कि लगता हैं कि एनिमल मूवी वर्ल्ड की नंबर वन फिल्म मे शामिल हो जाएगी।

3 घंटे से भी लंबी है रणबीर की एनिमल

आपको बात दें कि ‘एनिमल मूवी’ का रनटाइम 3 घंण्टे 21 मिनट के करीब हैं। फैंस इस फिल्म को इतना पसंद कर रहे हैं कि अगर ये फिल्म 5 घंण्टे की भी होती तो भी फैंस इसे अत्याधिक पसंद करते। आपको बता दूँ जितनी उम्मीदे इस फिल्म से थी उससे कई ज्यादा ये मूवी हिट गई हैं और धमाल मचा डाली हैं।

एनिमल फिल्म बनने में लगने वाला खर्च

आपको बता दे ‘एनिमल फिल्म’ बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। और वही देशभर में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया हैं। जितना खर्चा इस फिल्म में आया है उससे दस गुना इस फिल्म में कमाई की जाएगी।