Amul Franchise Business 2023: अमूल के जरिए खुद की फ्रेंचाइज शुरू करें और लाखों कमाये- पूरी जानकारी

Amul Franchise Business 2023: आजकल शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने अमूल कंपनी का नाम न सुना हो। अमूल भारत में एक बहुत बड़ी कंपनी है हर जगह हर शहर में अमूल ने अपने डेरी खोल रखी है। आपको आज हम इस लेख के माध्यम से ये बताने जा रहें हैं कि कैसे आप भी अमूल के अन्तर्गत अमूल की फ्रेंचाइजी ले के खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है।

अमूल के प्रोडक्ड्स ने पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। आपने भी अमूल के प्रोडक्ट कभी न कभी इस्तेमाल किये होंगें। यदि आप भी अमूल के तहत अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर खुद की अमूल डेरी खोलना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए। कैसे आपको ये फ्रेंचाइजी मिलेगी पूरी जानकारी आपको नीचे पोस्ट के माध्यम से दी जा रही है।

Amul Dairy Franchise Business
Amul Dairy Franchise Business

What is AMUL Franchise?

आप सभी को पता होगा कि अमूल एक मिल्क यानि दुग्ध कंपनी है। अमूल के प्रोडक्ट लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में काम आते है और इनकी गुणवत्ता और भरोसे के बल पर अमूल ने एक बहुत बड़ी कंपनी पूरे भारत में स्थापित की है। अमूल एक बहुत बड़ी नेटवर्क है इसके बावजूद अमूल अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अमूल डेरी की फ्रेचाइजी प्रदान करता है ताकि उसकी प्रोडक्ट हर जगह पहुंचे और इसके जरिए बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलता है।

How to Find AMUL Franchise

यदि आप भी अमूल की फ्रेंचाइज लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि अमूल कंपनी दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है। आपको इन दोनों में से अपने बजट और डेरी के लिए जगह के हिसाब से चुनना होता है।

  1. Amul railway parlour/ Amul Kiosk/Amul preferred outlet
  2. Amul Ice-Cream Scooping parlour

Eligibility for AMUL Franchise

आपके पास निम्न पात्रताएं होना जरूरी है-

  • अमूल के आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर को खोलने के लिए आपके पास 300 वर्ग फुट की जगह कम से कम तो होनी ही चाहिए।
  • अमूल आउटलेट को खोलने के लिए आपके पास 800 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।