Aadhar Pan Link 10000 Rupees Fine: अब लगेगा 10,000 रूपये का भारी जुर्माना
Aadhar Pan Link 2023: काफी दिनों से सरकार कह रही है कि लोग अपना आधार और पैन कार्ड को आपस में लिंक करा लें। फिर भी बहुत से लोगों ने अब तक अपना आधार और पैन कार्ड आपस मेें लिंक नहीं कराया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड को आपस में लिंक कराने की आखिरी डेट 31 मार्च तय की थी, लेकिन बावजूद इसके बहुत से लोगों का आधार और पैन लिंक न होने की वजह से सरकार ने इस डेट को दोबारा बढ़ा कर 30 जून 2023 कर दिया है।
Aadhar Pan Link Update 2023
इस बार सरकार ने नया निर्देश जारी किया है आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने को लेकर, जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार और पैन कार्ड आपस में लिंक नहीं कराया है उन्हें इसके लिए 1000 रूपये का जुर्माना देना पड़ेगा। आधार-पैन कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से दे रहें हैं पूरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Aadhar Pan Link 10000 Rupees Fine
यदि आपने अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को इसकी दोबारा जारी की गई आखिरी डेट 30 जून 2023 से पहले नहीं करवाया तो आपको इसके लिए अब 1000 नहीं बल्कि इसके 10 गुने के बराबर जुर्माना देना पड़ेगा। 30 जून के पहले सरकार ने डेडलाइन दी है कि यदि इसके बाद भी कोई आधार और पैन को लिंक नहीं कराता है तो बाद में उसे इसके लिए 10हजार का जुर्माना देना पड़ेगा।
साथ ही यदि डेडलाइन की डेट तक आप आधार और पैन लिंक नहीं कराते तो आखिरी डेट के बाद आपका कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएगा। अगर आपका कार्ड डिएक्टिवेट हो गया तो आप बैंक से रिलेटेड बहुत से कामों को नहीं कर पायेंगे।
How to Link Aadhar Pan Card 2023
- सबसे पहले आप आयकर विभाग के पोर्टल https//incometax.gov.in/ पर जाएं।
- इस पर अपना पंजीकरण करें।
- आपका पैन यानि स्थायी खाता संख्या ही आपकी उपयोगकर्ता आईडी होगी।
- अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि डाल करके लॉग इन करें
- आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर पैन और आधार को लिंक करने का विकल्प आ रहा होगा।
- अगर विकल्प नहीं आता है तो प्रोफाइल सेटिंग्स के विकल्प पर जाएं और वहां लिंक आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
- अपने आधार में दिये गये विवरण के हिसाब से स्क्रीन पर पैन विवरण को सत्यापित करें। जो जानकारी आपने दस्तावेज यानि पैन या आधार में दी है वहीं जानकारी सही सही भरे अन्यथा बाद में दोबारा आपको इसे सुधारने की जरूरत पड़ सकती है।
- विवरण के मिल जाने पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें फिर Link Now पर क्लिक करें।
- इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक हो जाएगा जो कि आपको संदेश के द्वारा बता दिया जाएगा तुरन्त ही।