Yamaha FZ X Bike : शानदार फीचर्स आया नया वर्जन में, पढ़ें कीमत तक की डिटेल जानकारी
Yamaha FZ X Bike : नमस्कार दोस्तों, आज मै आपको Yamaha कंपनी की ओर से आने लॉन्च बाइक Yamaha FZ X Bike के बारे मे डिटेल से जानने वाले हैं। जी हाँ आपको मै बता दूँ यमाहा की इस बाइक मे आपको काफी सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ ही साथ कंपनी अपने ग्राहको की डिमांड को देखते हुए काफी कम कीमत मे इस बाइक को हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च किया हैं। जिसके बारे मे हम बारीकी से जानेंगे। तो चलिए बिना देरी के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं Yamaha FZ X Bike से जुड़ी जानकारी।
Yamaha FZ X Bike
दोस्तों, जिस बाइक के बारे मे हम आज के इस आर्टिकल मे बात कर रहें हैं कंपनी ने इस बाइक बहुत से बेहतरीन फीचर्स दिया हैं। और फीचर्स ही बेहतरीन नही कंपनी इस बाइक मे बहुत ही ज्यादा एक्ट्रैटिव दिखने वाले स्टीकर्स को भी ऐड किया हैं। मतलब इस बाइक मे आपको किसी चीज की कमी नही नजर आने वाली हैं। तो चलिए एक-एक करके सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे मे जान लेते हैं।
Yamaha FZ X Bike Features
वही Yamaha कंपनी ने मार्केट मे अपनी ये धांसू बाइक को अलग-अलग कलर ऑप्शन पर लॉन्च किया हैं। उसके साथ ही साथ इस Yamaha FZ X Bike मे आपको काफी सारे फीचर्स भी देखने को मिलता हैं। जैसे कि मै आपको बताऊँ इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग प्लाइंट, डिजिटल मीटर कंसोल के साथ डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स इस बाइक मे देखने को मिलने वाले हैं। वही आपको मै बता दूँ इस बाइक मे GPS के साथ टर्न बाइ टर्न नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट जैसे काफी धाकड़ फीचर्स इसमे उपलब्ध हैं।
Yamaha FZ X Bike Engine
वही बात करे अगर Yamaha FZ X Bike के पावरफुल इंजन के बारे मे तो इसमे 149सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता हैं, यह इंजन एयर कूल्ड के साथ आता हैं जो 12.2bhp तक की पावर और 13.3nm तक का टॉर्क जनरेट करके देता हैं। जिसके कारण यह बाइक 115 किलोमीटर प्रति घंण्टे की तेज रफ्तार देती हैं।
इसे भी पढ़ें – 2024 Yamaha RX 155 : गजब का लुक डिजाइन वाली शानदार बाइक बहुत ही जल्द मचाएगी कहर
Yamaha FZ X Bike Price
बात करे अगर Yamaha FZ X Bike बाइक के प्राइजिंग के बारे मे तो बाइक का एक्स शोरूम प्राइज 1,35,000 रुपए के आस-पास मे हैं। लेकिन कई बाइक एक्सपर्ट का कहना हैं कि Yamaha FZ X Bike के नए वैरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। नए वैरिएंट की Ex. Showroom Price 1,40,000Rs के आसपास रखी गई हैं। तो दोस्तो आप बताए कि आपको यह बाइक कैसी लगी कॉमेन्ट बॉक्स मे जरूर कॉमेट करें।
इसे भी पढ़ें – Bajaj का ललन टॉप बाइक New अपडेट वर्जन को लॉन्च की, मात्र इतनी कम कीमत में धांसू बाइक