YOJANA

Top 3 Scholarship After 12th : बारहवीं पास सभी छात्र के लिए बड़ी खुशखबरी, 80000 सीधे खाते में

Best 3 Scholarship After 12

Top 3 Scholarship After 12th : नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी 12वीं कछा में पढ़ने वाले छात्र या फिर 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं। तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी हैं सरकार 12 पास छात्र एवं छात्राओं के लिए बहुत से स्कॉलरशिप का लाभ प्रदान करवाती हैं जिसें बच्चे अपना आगे कि पढ़ाई को अच्छे से पूरी कर पाएं। तो आज मै आपको इस लेख मे Top 3 Scholarship After 12th के बारे मे जानदारी दूँगी। जिससे आप भी बाकी बच्चो की तरह ऐसी योजनाओ का पूरा लाभ उठा सकें। अगर आप सभी को इन योजनाओ का लाभ प्राप्त करना हैं तो आपको इस आर्टिकल पूरा अंत तक अच्छे समझना और पढ़ना होगा। तो चलिए बिना किसी देरी इस आर्टिकल को शुरु करते हैं।

Best 3 Scholarship After 12

Best 3 Scholarship After 12

Top 3 Scholarship After 12th

इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से भारत सरकार की टॉप 3 स्कॉलरशिप्स के बारे मे बताने वाले हैं। तो अगर आप भी ऐसे छात्र एवं छात्रा हैं और अपनी आगे की पढ़ाई अच्छी तरह से पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहती हैं तो इसमे मै आपको 3 Scholarship के बारे मे बताने जा रही हूँ, जिस स्कॉलरशिप मे आप सक्षम रहे उनका लाभ उठाए और अपनी आगे की तैयारी मे लग जाए।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY)

  • इस योजना का लाभ वही छात्र एवं छात्रा उठा सकते हैं जिन्होने 12वी कक्षा Science Stream से किया हो और आगे चल कर B.sc करके साईंस के क्षेत्र मे करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे सभी बच्चो को सरकार द्वारा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहित योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • लेकिन उसके लिए स्टूडेंट्स को एक परीक्षा देनी होगी और उसमे कम से कम 75% अंक तक लाना होगा। उसके बाद वैज्ञानिक प्रोत्साहित स्कॉलरशिप के तहत प्रतिवर्ष 1,000 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – UP Free Smartphone Yojana : यूपी में लाखो युवाओं को फ्री स्मार्टफोन देगी सरकार, टूटें सारे रिकॉर्ड, यहां से करें चेक

प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम (Scholarship)

वही दोस्तो दूसरी स्कॉलरशिप की अगर बात करे तो वो हैं प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम। ऐसे सभी स्टूडेंट्स जिनके माता-पिता भारतीय सेना, वायु सेना या जल सेना मे देश के लिए काम कर चुके हैं। और जिन्होने ने 75% अंको के साथ 12वी कक्षा पास की हैं यानी मेधावी छात्र एवं छात्रा को केंद्र सरकार द्वारा यह स्कॉलरशिप प्राप्त कराई जाएगी

  • वही मै आपको बता दूँ इस पीएम स्कॉलरशिप के तहत Commercial Education प्राप्त करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओ को प्रतिमाह 2,000 रुपए की राशि प्राप्त कराई जाएगी।
  • वो भी 4 से 5 साल तक के लिए आप इसका लाभ उठा सकते हो। पीएम स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्रो की आयु 18 से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए।

सेंट्रल सेक्टर स्कीम (Scholarship)

  • आपको बता दें Central Sector Scheme सभी 12वीं पास छात्र एवं छात्राओ के लिए हैं। हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए Students को 12वीं कक्षा मे 80% से अधिक लाना आवश्यक हैं।
  • वही मै आपको बता इस स्कीम के तहत उन सभी स्टूडेंट्स को ग्रजुएशन में 10,000 की राशि प्रतिवर्ष दी जाएगी और पोस्ट ग्रेजुऐशन मे 20,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • यह स्कॉलरशिप केंद्र सरकार द्वारा उन सभी बच्चो के लिए जिन्होने 12वी पास कर चुका हैं और कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए दिक्कते आ रही हैं उन सभी के लिए यह योजना चलाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें – Google Scholarship 2023: गूगल दे रहा है 2500$ की स्कॉलरशिप, ऐसे करना है Apply

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *