BMW G125R : बहुत जल्द आग लगाने आ रही BMW की G125R, जाने लॉन्च डेट के साथ पूरी डिटेल्स

BMW G125R : नमस्कार दोस्तो अब BMW भी अपने एक 125 सीसी सेगमेंट की बाइक को लॉन्च करने वाली है। ताकि दोस्तों केटीएम की जो ड्यूक 125 आती है उसको जो है यह बीएमडब्ल्यू की ये बाइक कड़ी टक्कर दे पाए। जी हाँ दोस्तो बीएमडब्ल्यू की 125 सीसी की बाइक आ रही है इस पर दोस्तों आप लोग को बहुत ही पावरफुल इंजन तो मिलेगा ही साथ दोस्तों बाइक पर आप लोग को काफी सारे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। तो आज इस आर्टिकल में हम आप लोग को इस BMW G125R बाइक के बारे में कंप्लीट डिटेल से जानकारी देने वाले हैं। बाइक को दोस्तों कब तक जो हैं हमारे इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च किया जाएगा तो उसकी प्राइसिंग क्या कुछ रहेगी साथ ही साथ दोस्तों क्या कुछ फीचर्स और क्या कुछ इंजन देखने को मिलने वाला हैं। उन सभी चीजों के बारे में आज के इस आर्टिकल पर हम लोग बात करेंगे। तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल  को स्टार्ट करते हैं।

BMW G125R
BMW G125R

BMW G125R Features

अगर सबसे पहले हम BMW G125R बाइक के लुक के बारे मे बात करे तो बहुत ही प्रिमीयम लुक देखने को मिलेगा। फीचर्स के बारे में बात करे तो बाइक पर दोस्तों आप लोग को काफी सारे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। जैसे कि दोस्तों बाइक पर आप लोग को कंप्लीट (LED) एलइडी लाइटिंग सेटअप दिया जाएगा साथ ही साथ दोस्तों फुली डिजिटल मीटर कंसोल भी देखने को मिलेगा। जिस पर दोस्तों आप लोग को बहुत से इनफॉरमेशन भी दी जाएगी। इसी के साथ दोस्तों बाइक पर आप लोग को डुएल डिस्पले के साथ सिंगल चैनल ईवीएस (Single Channel ABS) भी दिया जाएगा।

BMW G125R Suspension/Safety

BMW G125R Front view
BMW G125R Front view

इसके अलावा दोस्तों बाइक पर आप लोग को फ्रंट पर गोल्डन कलर के USB सस्पेंशन के साथ जो है रेयर पर आप लोग को सस्पेंशन देखने को मिलेगा। ताकि दोस्तों बाइक पर आप लोग को टीसीएस यानी कि ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और स्लीपर क्लच के साथ सेफ्टी वाइस साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर भी मिलेगा। तो मतलब दोस्तों बाइक पर आप लोग को काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे बात की जाए दोस्तों इंजन के बारे में तो इस बाइक पर दोस्तों आप लोग को 15NM तक का आप लोग को टॉर्क देखने को मिलेगा।

BMW G125R Engine

वही बात करे BMW G125R बाइक के इंजन सिस्टम के बारे मे तो इस पर 25cc का फुल इंजन तो मिलेगा जिससे दोस्तों आप लोग को परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन मिलने वाली है। माइलेज के बारे में बताओ तो लगभग दोस्तों 30kmpl के आसपास इस पर मिलने वाला हैं। दोस्तों इस बाइक का जो है प्राइजिंग को लेकर अभी तक कोई भी इनफॉरमेशन नहीं मिला है। तो आप लोग बताइए कि आपके हिसाब से इस बाइक का प्राइसिंग क्या कुछ होना चाहिए नीचे कॉमेन्ट बॉक्स पर अपना ओपिनियन जरूर लिखेगा। बात करे लॉन्च के बारे में तो इस बाइक को दोस्तों 2024 के सेकंड क्वार्टर या फिर थर्ड क्वार्टर तक कहां जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू कंपनी हमारे इंडियन मार्केट पर लॉन्च कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – Bajaj Vikrant 125cc : इंतजार हुआ खत्म जल्द मचाएगी कोहराम, जाने कीमत, फीचर्स समेत डिटेल्स

Disclaimer 

तो आपका क्या ओपीनियन हैं दोस्तों इस बाइक को लेकर नीचे कॉमेन्ट बॉक्स पर अपना ओपीनियन जरूर बताए। वही दोस्तो आज के पूरे आर्टिकल मे हमने BMW G125R बाइक के बारे मे पूरी डिटेल जानकारी दी हैं जिसे मै आशा करती हूँ कि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी।हमारी वेबसाइट SarkariHelp.in मे आपको रोजाना New Bikes/Upcoming Bikes, New Cars/Upcoming Car के बारे मे जानकारी दी हैं तो अगर आपको भी ऐसी जानकारी रोजाना चाहिए को हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे और साथ ही शेयर भी करना ना भूले।