TVS Apache RTR 160 4V : धमाल मचाने आ गई आपचे आरटीआर, इंजन और माइलेज में दमदार

TVS Apache RTR 160 4V : नमस्कार दोस्तो, टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में 2024 Apache RTR 160 4V लॉन्च कर दी हैं। आपको बता दे इस बाइक की कीमत के हिसाब से इसमें नए बदलाव देखने को मिले हैं जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं। तो दोस्तो अगर आप भी कोई नई बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत ही सानदार मौका हैं नई बाइक लेने का तो चलिए आज आपका सपना पूरा होना वाला हैं। तो चलिए आज के इस लेख को शुरु करते हैं।

2024 TVS Apache RTR 160cc 4V
2024 TVS Apache RTR 160cc 4V

TVS Apache RTR 160 4V

टीवीएस मोटर कंपनी ने 2024 अपाची आरटीआर 160 4वी भारत में लॉन्च कर दी हैं। आपको बता दूँ 2024 टीवीएस अपाची आरटीआर 160 4वी की एक्शशोरूम प्राइज 1.35 लाख रुपये रखी गई हैं। इस नई बाइक में बहुत सारे नए बदलाव देखने को मिले हैं। आपको बता दे इस बाइक में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिला हैं जिसके बारे में प्लाइंट वाइज समझेंगे। आपको बता दे TVS Apache RTR 160 4V बाइक लुक और स्टाइल के मामले मे ये पुराने मॉडल के ही जैसे हैं। इसका इंजन, माइलेज के साथ ही साथ इसकें प्राइज और सानदार फीचर्स पर भी चर्चा करते हैं।

  • टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी(TVS Apache RTR 160 4V)
  • 1.35 लाख रुपये एक्सशोरूम प्राइज
  • भारत में 2024 लॉन्च न्यू मॉडल बाइक

New Hero Hunk 149.8cc : मार्केट में धमाल मचाने आ गई Hero की हंक 149.8cc, मात्र इतनी है कीमत

इसें भी पढ़ें – Yamaha RX100 : टू-व्हीलर मार्केट मे धमाल मचाने आ रही हैं RX100, अपने नए लुक के साथ मात्र इतनी कीमत में

TVS Apache RTR 160 4V Engine(दमदार इंजन)

इस बाइक में 160CC का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिला हैं। साथ ही इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया हैं।TVS Apache RTR 160 4V में जो इंजन सिस्टम हैं वो 8,000 आरपीएम पर 17.3 बीएचपी ताकत और 6500 आरपीएम पर 14.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता हैं।

TVS Apache RTR 160 4V Colour (रंग)

Apache 160 4V
Apache 160 4V

अपाचे की इस न्यू मॉडल बाइक को दो रंगो में पेश किया हैं पहला लाइटनिंग ब्लू और मैट ब्लैक इन्ही दो रंगो में इसे पेश किया गया हैं। और साथ ही दोस्तो इस बाइक में आपको तीन  राइडिंग मोड्स के साथ स्मार्टकनेक्ट ब्लूटूथ सिस्टम मिला हैं।

इसे भी पढें – Hero Hf Deluxe : 2024 मॉडल नए साल में नया धमाका, कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च

इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar Ns 125 : नया 2024 मॉडल, न्यू फीचर्स अपडेट के साथ लॉन्च हुई बजाज 125

TVS Apache RTR 160 4V Features (फीचर्स)

इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस, रियर लिफ्ट प्रोटैक्शन और पिछले पहिये में बड़ा 240 मिमी डिस्क ब्रेक शामिल हैं। बाकी इसका लुक पुराने मॉडल जैसे ही हैं। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ये आपको 2 रंगो में मिल जाएगी जैसे की मैने आपको बता ही चुका हैं। नई बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं जो काफी आरामदायक यात्रा भी कराते हैं। इस बाइक में दिलचस्पी लेने वाले टीवीएस शोरुम जाकर बुकिंग कर सकते है। इसका मुकाबला होंडा सीबी हॉनेंट और बजाज पल्सर एन160 जैसी अन्य कई बाइक्स से शुरु हो गया हैं।

इसे भी पढ़ें – Hero Karizma XMR 210 : दमदार का माइलेज और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई XMR 210

Disclaimer

ताजा खबरे और न्यू मॉडल की बाइक्स संबंधित जानकारी हमारे वेबसाइट SarkariHelp.in पर उपलब्ध कराई जाती हैं। ये खबरे आप अपने यार दोस्तो से जरूर शेयर करें.