NEWS

Electricity Bill hike : बिजली बिल जमा करने वालो को झटका, अब 500 की जगह देने होगें 1000 रूपये

 Electricity-Bill-Price-Hike

Electricity Bill price hike : 500 की जगह अब 1000 रूपये प्रति माह – बिजली की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि अगले माह से ही लोगों को बढ़ी हुई बिजली की दरों के आधार पर बिजली बिल चुकाना पड़ेगा। बढ़ती महंगाई में बिजली की कीमतों बढ़ोतरी की जा रही है इसका असर सीधे बिजली उपभोकताओं पर आएगा। बताया जा रहा है कि अप्रैल माह से ही राजस्थान बिजली उपभोकताओं को अतिरिक्त बिजली बिल को चुकाना पड़ेगा। बिजली उपभोकताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि प्रदेश भर में बिजली की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी इसी पोस्ट के माध्यम से विस्तार से पढ़ें।

Electricty price Hike Again

Electricty price Hike Again

Electricity Bill price hike

आपको बता दें कि राजस्थान में बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी चल रही है। सभी बिजली उपभोक्ताओं को इसका असर एक अप्रैल से ही बिजली दरों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने से प्रदेश भर में बिजली उपभोकताओं को 150 से 600 तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बिजली बिल की बढ़ोतरी का मुख्य कारण बिजली उत्पादन में लगने वाले ईंधन को बताया जा रहा है। कोयले की बढ़ती कीमतों के कारण ही राज्य की बिजली एजेंसियां एक बार फिर से फ्यूल सरचार्ज लगाने की तैयारी कर रही है।

Charges Hike By Import Coal

बिजली बिल में बढ़ोतरी बिजली उपभोकताओं को एक अप्रैल से ही बढ़ी हुई कीमतों बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है। बिजली बिल दर में बढ़ोतरी होने से प्रति युनिट 31 पैसे युनिट बिजली का बिल अतिरिक्त देना पड़ सकता है। यह बिजली बिल में बढ़ोतरी कोयले की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर किया जा रहा है। क्योंकि कोयले का आयात दूसरे देशों से किया जा रहा है। कुछ महीने पहले ही विदेशों से 5.79 लाख मीट्रीक टन कोयले का आयात किया गया था। जिसकी लागत एक हजार करोड़ के ऊपर बताया जा रहा है। इसी कारण से बिजली उपभोकताओं पर फ्यूल सरचार्ज के रूप में लगाया जा रहा है।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *