Sarkari Naukari 2023 : 10वीं, 12वीं पास के लिए बंपर नौकरियां, हो जाओ तैयार इन 3 बड़ी भर्तियों के लिए

Sarkari Naukari 2023 : नमस्कार दोस्तों, आज हम आप सभी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारो के लिए 3 बड़ी सरकार वैकेंसी कि अपडेट लेकर आई हूँ जिसे आप दिसंबर महिना में अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तो हमारे देश करोड़ो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे होते हैं लेकिन उन्हे अपने पसंद की जॉब जल्दी नही मिल पाती हैं लेकिन आज के इस लेख में आपको कई सरकारी नौकरी के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे और सभी के बारे में पूरी जानकारी के डिटेल रूप से आपको इस लेख में मिल जाएंगी साथ ही साथ इन सरकारी नौकरियों के लिए Educational Eligibility, Age Limit, Application Fee एवं अन्य जानकारी आपको इस लेख पर मिल जाएगी।

Sarkari Naukari 2023

इन तीनो वैकेंसियों के लिए All India के लोग अप्लाई कर सकते हैं साथ ही साथ इसमें Male/Female सभी कैंडिटेट इन 3 वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये चार सरकारी नौकरियो 10वीं, 12वीं, ग्रजुएट छात्र इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो चलिए जानके हैं कि कौन-कौन सी दिसंबर माह की चार बड़ी भर्तिया निकल कर आयी हैं।

IOCL Vacancy 2023

ये वैकेंसी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमटेड(IOCL) के तहत ये जॉब निकाली गई हैं। ये भर्ती ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नेसियन अप्रेंटिस, ग्रजुएट अप्रेंटिस जैसे पदो पर कुल 1603 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16/12/2023 – 05/1/2024 तक आवेदक अप्लाई कर सकते हैं। IOCL Vacancy 2023 के लिए पात्रता में 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 24 के छात्र आवेदन करने योग्य हैं। ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

AIASL Vacancy 2023 

ये वेकैंसी एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमटेड (AIASL) के तहत ये जॉब निकाली गई हैं। ये भर्ती ड्यूप्टी मैनेजर, जूनियर ऑफिशर टेक्नीकल एवं अन्य पदों पर कुल 828 वैकेंसिया निकाली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18/12/2023 – 23/12/2023 तक आवेदक अप्लाई कर सकते हैं। AIASL Vacancy 2023 के लिए पात्रता में 10वीं, 12वीं, ITI, Diploma धारक आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए अधिक्तम आयु सीमा 28 से 55 वर्ष अलग-अलग पदो पर अप्लाई कर सकते हैं। ऑफशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UCO Bank Vacancy 2023

ये वेकैंसी यूसीओ बैंक के तहत निकाली गई हैं ये भर्ती के लिए स्पेसलिस्ट (एसओ) के पद पर ये वैकेंसी निकली हैं। इस वैकेंसी के लिए कुल 142 सीटे खाली हैं इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए तिथि 27/12/2023 अंतिम तिथि है इसकी अप्लाई करने के लिए। इस सरकारी नौकरी में सेलेक्शन होने के बाद मासिक वेतन 48,170-69,810Rs/- तक मिलेंगे। इस वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष तक के धारक अप्लाई करने योग्य हैं। इस वैकेंसी के लिए पात्रता डिग्री, पीजी डिग्री होना अनिवार्य हैं। ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।