NEWS

Adani Networth : गौतम अडानी ने तोड़े रिकॉर्ड, मार्केट कैप में जोड़े 64,500 करोड़ रुपयें

Adani Networth

Adani Networth : नमस्कार दोस्तों, गौतम अडानी ने 8 दिसंबर 2023 शेयरो के मार्केट कैप में जोड़े अधिक्तम 64,535.76 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और तकरीबन मार्केट कैप 15,12,942 करोड़ रुपये पर पहुँच चुका हैं। तो दोस्तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Adani Networth अडानी ग्रुप के शेयरो में कितनी बढ़ोत्तरी हुई और किस-किस दिन कितना तेजी से बढ़ा मार्केट कैप इसकी पूरी जानकारी अपने लेख के माध्यम से देंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल को शुरु करते हैं।

Adani Networth

Adani Networth

Adani Group Share

बीते 7 सेशन में अडानी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 5.5लाख करोड़ रुपये बढ़ा हैं। आपको बता दे आज कुछ दिनो अडानी ग्रुप शेयरो में बीते महिनो के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई देखी गई हैं। या फिर तो यू कह लो कि गोतम अडानी की किस्मत का दरवाजा भगवान ने इसी महिना खोला 1 दिसंबर 2023 से ही इनकी किस्मतो में उछाल देखने को मिली हैं। आज भी अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरो में तेजी देखने को मिल रही हैं जिसकी वजह से मार्केट कैब का एक बार फिर से 15 लाख कारोड़ के पार निकल गया हैं।

इन्हें भी पढ़ें – आने वाले समय में भारत सरकार बनवाने वाली हैं ये बड़े मंदिर, पढ़े पूरी डिटेल

इन्हें भी पढ़ें – New Hero Splendor Plus नए धाकड़ फीचर्स के साथ मात्र 3,000 में लाए घर, जाने डिटेल

अडानी ग्रुप शेयरो में आई उछाल

  • गुरुवार को अडानी ग्रुप शेयरो का मार्केट कैप 15,12,942 करोड़ रुपये तक मारी छलांग।
  • बीते 8 सेशन में अडानी ग्रुप का मार्के कैप अबतक6.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ा।

अडानी ग्रुप के शेयरो में आखिर क्यो है तेजी 

  •  अडानी के ग्रुप अगले 10 सालो में कैपिटल एक्सपेंडितर पर करेगा 7 लाख करोड़ रुपये का खर्च
  • आपको बता दे अडानी ग्रीन एनर्जी ने रीन्युएबल प्रोजेक्ट्स के लिए जुटाई $1.36 बिलियन की फिंडिंग।
  • अडानी पोर्ट्स का सिटी ने टारगेट प्राइस 972 रुपये से बढ़ाकर 1213 रुपये किया।

इसे भी ध्यान दें – कम पैसो मे बिजनेस करने का अद्भुत तरकीबें, कमाए 60 से 80 हजार महिना

मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार 

BQ प्राइज रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप के शेयरो मे मार्केट कैप में कल के दिन 64,535.76 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और ओवरऑल 15,12,942 करोड़ रुपयो पर पहुंच इसके चलते मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार पहुंचा। आगे आपको बता दे अडानी ग्रुप के 10 से 9 शेयरो में मजबूती दिखाई दे रही हैं तो वही अडानी विल्मर में हल्की गिरावट नजर आ रही हैं। आपको बता दे अडानी कल 8 दिसंबर को टोटल गैस 9.13% की मजबूती नजर आई हैं। अडानी पोर्ट्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली हैं।

कब कितना बढ़ा मार्केट कैप

  • 28 नवंबर को मार्केट कैप1.04लाख करोड़ रुपये बढ़ा।
  • 29 नवंबर को वही मार्केट कैप पहुंच कर 56,743 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
  • फिर 1 दिसंबर 2023 को मार्केट कैप 1,258 करोड़ रुपये बढ़ता दिखाई दिया।
  • 4 दिसंबर को मार्केट कैप 73,305 करोड़ रुपये बढ़ा।
  • 5 दिसंबर 2023 को 1,92,419 करोड़ रुपये से मार्केट कैप में बढ़ोत्तरी हुई हैं।
  • वही 6 दिसंबर 2023 को 62,731 करोड़ रुपये तक बढ़ा।

सारांश

ध्यान दें – दोस्तों आज के इस लेख में Adani Networth के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं आशा करती हूँ कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख से संबंधित अगर कोई प्रश्न पूछँना हो तो आप हमारे कॉमेन्ट बॉक्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपकी जरूर मदद करेंगे। ऐसी कई प्रकार रोजाना अपडेट की जानकारी आपको हमारे Sarkarihelp.in के माध्यम से मिलती हैं।

author-avatar

About Sejal Kumari

Hi, My Name is Sejal Kumar Am Providing Best Latest NEWS Content in Hindi Languages I Have 4 Years Experience in This Field.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *