Up News Today: योगी ने 13 सालों बाद कर दिया इतना बड़ा बदलाव, आखिर इतना बड़ा फैसला क्यों?
Today Breaking News : नमस्कार दोस्तो, आज है 2 सितंबर आज मै आप सभी के लिए ताजा-ताजा खबर ले कर आई हूँ । आइये जानते आज का शुभ समाचार के बारे में। आज की इस पोस्ट मे मै आपको आज से सम्बन्धित खबरो के बारे मे बताऊँगी जैसे की- पेट्रोल-डीजल के दाम हुई कम ,हॉस्टल- पीजी मे रहने वालो को लगा बड़ा झटका बढ़ाया गया रूम का किराया,वही भारत की वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान,अब तेल और मशाले भी फ्री देगी सरकार जाने किस राज्य मे यह नियम लागू किया गया है । तो दोस्तो ये सारी जानकारी के बारे मे मै आपको एक-एक करके इस लेख के माध्यम से बताऊँगी तो आप सभी हमारे द्वारा बताए गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े और जाने आज की ताजा खबरें।
Today News
पेट्रोल और डीजल के दामो मे गिरावट: दोस्तो एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है पेट्रोल और डीजल के दामो मे 10 रुपये प्रति लीटर घटाने की गुंजाइश है । क्युकी पिछले 1 साल मे 35% तक सस्ता हुआ कच्चा तेल ,इससे हमारी जो तेल की कंपनीयां है उनका मुनाफा तीन गुना तक बड़ा हैं । आपको बता दे की तीन सरकारी कंपनीयां जैसे -इंडियन ऑयल (IOC),भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL)और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL)का यह सभी कंपनिया इस समय काफी ज्यादा प्रोफिट मे चल रही है ,इस सभी कंपनियां का मुनाफा 3 गुना हो गया है । और इसलिए ये कंपनिया पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये प्रति लीटर तक घटा सकती है। अच्छा हो की पेट्रोल और डीजल का दाम 10 रुपये प्रति लीटर कम हो जाए आप सब को तो पता ही होगा की इन दिनो महँगाई कितनी ज्यादा बड़ रही हैं । सरकार को देशभर के लिए ऐसी ही कई चीजो के दामो मे गिरावट करनी चाहिए जिससे आम आदमी भी राहत की सॉस ले सके ।
हॉस्टल और पीजी मे रहने वालो को लगा झटका :यहाँ महँगाई कम होने की जगह महँगाई बढ़ती दिखाई दे रही है जी हाँ दोस्तो आपको बता दे की हॉस्टल और पीजी मे रह रहे छात्रों के किराए पर लगेगा 12 प्रतिशत जीएसटी। मतलब की आप सब को बता दे की हॉस्टल मे रहने वाले छात्र-छात्राओं को अब देना होगा ज्यादा पैसा अब उन्हे ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। यह इनके किराए के दामो मे बड़ोत्तरी इसलिए देखने को मिली है क्योकी अब सरकार की ओर से यह आदेश आया है की हॉस्टल और पीजी के किराए पर 12 प्रतिशत GST लगेगा । इस सम्बन्ध मे एक फैसला सुनाया गया है की अथॉरिटी ऑफ एडवांस रुलिंग की बैंगलुरु पीठ ने कहाँ कि हॉस्टल आवासीय इकाइयों मे नही आता है। इस कारण GST से कोई भी छूट नही मिलेगी ।
Today UP News
वित्त मंत्री सीतारमन का आया बड़ा ऐलान : दोस्तो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है की भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निवेश ,नवाचार पर देना होगा जोर,वित्त मंत्री सीतारमण का आया बड़ा बयान वही आपको बता दे की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा । सरकार मे यह लक्ष्य रखते हुए ये कहा है की भारत 2047 तक अक विकसित राष्ट्र ,एक Develope Country बनने के लिए पहलुओं पर ध्यान दे रही है ।
राजस्थान मे अब तेल और मसाले मिलेंगे फ्री : राजस्थान के मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है की अब राजिस्थान मे तेल और मसाले दिए जाएगे मुफ्त मे,चीनी और दाल के पैकेट भी मिलेंगे फ्री मे । राजस्थान के मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे एक नई योजना । इस योजना का नाम है खाद सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से जुड़े 1.10 करोड़ से ज्यादा लोगो को ,सभी परिवारो को अगले महीने से गेहूँ के साथ ही साथ तेल-मसाले ,चीनी,दाल के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएगें । यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी की बात है इससे गरीब परिवारो को काफी ज्यादा मदद मिल जाएगी ।